एक्शन में खगड़िया के युवा सांसद राजेश वर्मा, अब खगड़िया सदर अस्पताल की कमियां होंगी दूर… हेल्थ मिनिस्टर ने समस्याओं के समाधान का दिया आश्वासन…
एक्शन में खगड़िया के युवा सांसद राजेश वर्मा… अब खगड़िया सदर अस्पताल की कमियां होंगी दूर… हेल्थ मिनिस्टर ने समस्याओं के समाधान का दिया आश्वासन…
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ प्राप्त सूचनानुसार विगत 4 दिन पहले ही खगड़िया के सांसद राजेश वर्मा ने खगड़िया सदर अस्पताल का निरीक्षण किया था। जहाँ उन्होंने निरीक्षण के दौरान कई खामियां पाई थी। खगड़िया सदर अस्पताल के निरीक्षण के दौरान पाई गई उन कमियों को लेकर उन्होंने बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे से सांसद राजेश वर्मा ने मुलाकात की और उन्हें विभिन्न माँगों से अवगत कराया। इस मुलाकात का उद्देश्य खगड़िया सदर अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए आवश्यक कदम उठाने को लेकर ध्यान आकृष्ट कराना था। आपको बता दें कि विगत बुधवार, 10 जुलाई को ही सांसद राजेश वर्मा ने खगड़िया सदर अस्पताल का निरीक्षण किया था। उन्होंने अस्पताल की स्थिति को देखते हुए दुःख जताया था और कहा था कि यह दुःखद है कि खगड़िया का मुख्य अस्पताल होने के बावजूद सदर अस्पताल कई आवश्यक संसाधनों से वंचित है। साथ ही उन्होंने इस संबंध में माननीय स्वास्थ्य मंत्री से मिलने की बात कहते हुए बताया था कि निरीक्षण के दौरान जो भी कमियाँ पाई गईं हैं। उन सभी संसाधनों व आवश्यकताओं की विधिवत सूची तैयार कर स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात कर अस्पताल की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। आज इस मुलाकात में सांसद वर्मा ने अस्पताल में निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों को विस्तार से बताया और उन कमियों के कारण मरीजों को हो रही समस्याओं पर प्रकाश डालते हुए माननीय स्वास्थ्य मंत्री को अपना मांग पत्र सौंपा। जिनमें उन्होंने अस्पताल में जनरल सर्जन, ऑर्थोपेडिक सर्जन, एमडी मेडिसिन, रेडियोलॉजिस्ट, मेडिकल ऑफिसर, एनेस्थेटिक एक्सपर्ट, अल्ट्रासाउंड टेक्नीशियन, ईसीजी टेक्नीशियन एवं आईसीयू टेक्नीशियन की नियुक्ति की मांग रखी। इसके साथ ही नव निर्मित भवन में MOT & Modern MOT को फंक्शनल कराने के लिए आवश्यक संसाधन, दो शव वाहन ऐम्बुलेंस, स्ट्रेचर, व्हील चेयर, ब्लड कॉम्पोनेंट मशीन तथा थैलिसिमिया पीड़ित बच्चे के लिए 100 एम०एल० का ब्लड बैग / ट्रांसफर ब्लड बैग की आवश्यकता से अवगत कराते हुए इसे यथाशीघ्र उपलब्ध कराने का निवेदन किया। इसके साथ-साथ ब्लड बैंक को मॉडर्न ब्लड बैंक बनाने की भी मांग रखी। स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडे ने सांसद वर्मा की सभी माँगों को गंभीरता से सुना और उन्हें आश्वासन दिया कि इन सभी माँगों पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि आईसीयू सेवा की शुरुआत शीघ्र ही की जाएगी। इसके अलावा शव वाहन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए भी कदम उठाए जाएंगे। सभी आवश्यक डॉक्टरों एवं टेक्नीशियनों की नियुक्ति और अन्य संसाधनों की पूर्ति के लिए भी मंत्री जी ने यथाशीघ्र पहल करने का वचन दिया। सांसद राजेश वर्मा ने इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री द्वारा मिले स्नेह और अपनत्व के लिए उनका हृदय से आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडे जी से मुलाकात अत्यंत सार्थक रही। उन्होंने हमारी माँगों को गंभीरता से लिया और त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया। सांसद ने मंत्री जी को उनके सहयोग और समर्थन के लिए जिलेवासियों की ओर से आभार व्यक्त किया।
- नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress
*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress