बोलबम: 30 दिवसीय निः शुल्क कावंरियों के सेवार्थ कांवरिया पथ में “मां कात्यायनी कांवरिया सेवा समिति” लगाएगा सहायता शिविर… शिवभक्त से सहयोग की अपील..

बोलबम: 30 दिवसीय निः शुल्क कावंरियों के सेवार्थ कांवरिया पथ में “मां कात्यायनी कांवरिया सेवा समिति” लगाएगा सहायता शिविर… शिवभक्त से सहयोग की अपील..

खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ सावन महीने के शुरू होने के साथ ही देवनगरी देवघर के बैद्यनाथ मंदिर समेत बिहार और झारखंड के सभी शिवालय ‘बोलबम’ के नारे से गूंजने लगती है। पवित्र सावन माह के प्रारंभ होते ही शिवमंदिरों में शिवभक्तों की भीड़ उमड पार्टी पड़ती है. झारखंड के देवघर स्थित बैद्यनाथ धाम में कांवड़ियों का तांता लगा हुआ रहता है. यहां के रावणेश्वर ज्योतिलिर्ंग को शिव मंदिर के द्वादश ज्योतिर्लिंगों में सर्वाधिक महिमामंडित माना जाता है. भक्त सुल्तानगंज से उत्तरवाहिनी गंगा का पवित्र जल लेकर करीब 105 किलोमीटर पैदल लंबी यात्रा कर कांवड़िए बैद्यनाथ धाम पहुंचते हैं. यहां भक्त कामना लिंग का जलाभिषेक करते हैं.
मालूम हो कि विगत कई वर्षों से “मां कात्यायनी कांवरिया सेवा समिति” द्वारा देवघर कांवरिया पथ के कुम्हसार में कांवरियों की सेवा हेतु निशुल्क शिविर का आयोजन किया जाता रहा है। इस क्रम में वर्तमान वर्ष में पुरुषोत्तम मास के उपरांत समिति द्वारा निशुल्क शिविर के संचालन हेतु विचार विमर्श किया गया। समिति द्वारा निर्णय लिया गया कि गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी कांवरियों की सेवा में ठंडा जल, शरबत, मसाज, मरहम पट्टी, चाय फल दवा वितरण सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने का सामूहिक निर्णय लिया गया। इस साल का श्रावण मास 21 जुलाई 2024 से शुरू होगा और 30 दिन यानी लगभग एक महीने बाद 19 अगस्त 2024 को खत्म होगा।


इस पुनीत धार्मिक कार्य में खगड़िया जिले के तमाम निवासियों से यथासंभव सहयोग की अपील भी की गई।
प्रभाकर प्रभात ने कहा कि कांवरियों की सेवा करना पुण्य का काम है। बाबा नगरी कहे जाने वाले झारखंड के देवघर में कांवरियों का आना शुरू हो जायेगा है। देश और प्रदेश के विभिन्न इलाकों से श्रद्धालु बाबा नगरी स्थित बैधनाथ धाम की ओर पहुंचेंगे। कांवरियों की सेवा के लिए बाबा नगरी के पास देवघर कांवरिया पथ के कुम्हसार में निःशुल्क मां कात्यायनी कांवरिया सेवा संघ शिविर लगाया जाएगा । पिछले कई सालों से यह निःशुल्क शिविर लगाया जा रहा है। इस शिविर में कांवरियों के लिए निःशुल्क खाने पीने की व्यवस्था के साथ साथ दवाई, मालिश, इलाज जैसी सुविधाएं शामिल हैं।

पप्पू ठाकुर, मानस, निरंजन , संतोष यादव ने संयुक्त रूप से कहा कि इस प्रकार का शिविर सही मायने में सेवा शब्द को चरितार्थ करता है। मानव सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं होता। श्रावण में कांवरियों की सेवा के लिए ऐसे शिविर की अहम भूमिका होती है। शिविर में कांवरियों के लिए नि:शुल्क पेयजल चाय, अल्पाहार की व्यवस्था की जाएगी।
वहीं “मां कात्यायनी कांवरिया सेवा संघ” में  प्रभाकर प्रभात, संजीव सिन्हा, शिविर प्रबंधक व Tiny Tos स्कूल के डायरेक्टर, संजय कुमार, मां भवानी मेडिको के प्रोपराइटर पप्पू ठाकुर, संजय मंडलोई, मां तारा मेडिको के प्रोपराइटर मानस कुमार, निरंजन कुमार, संतोष यादव, प्रशांत कुमार, शिक्षक योगेश कुमार, कैलाश कुमार, नीरज कुमार, , निर्भय यादव, सिद्धार्थ आर्यन, सहित अन्य शिवभक्त इस पुनीत कार्य में जुटे हैं। भगवान भोलेनाथ उन पर अपनी कृपा सदैव बनाए रखेंगे। उन्होंने भगवान भोलेनाथ से शिवभक्त कांवरियों की कांवर यात्रा को सरल, सहज और सफल बनाने की प्रार्थना की।

  • नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक

*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress

*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close