खगड़िया: समयावधि पूरी होने के बाद भी राशि का भुगतान नहीं किए जाने पर निवेशकों ने नॉन बैंकिंग कार्यालय में आकर किया हंगामा.
खगड़िया: समयावधि पूरी होने के बाद भी राशि का भुगतान नहीं किए जाने पर निवेशकों ने नॉन बैंकिंग कार्यालय में आकर किया हंगामा…
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ सोमवार 1 जुलाई 2024 को गौशाला रोड स्थित एक प्राइवेट नन बैंकिंग कम्पनी के हेड ऑफिस पर सैकड़ों लोगों ने आकर अपना रूपया भुगतान के लिए गुहार लगाया। पीड़ित लोगों में राजेश जायसवाल सरफराज आलम, जितेंद्र कुमार, शशि भूषण शर्मा, चिंटू शाह, धर्मेंद्र शाह, गौरव ठाकुर, रमेश चौधरी, अभिषेक कुमार, माला देवी, फुदन ठाकुर, राजीव कुमार, सुबोध कुमार ,श्याम यादव, सुधीर शर्मा, शुभम, अमित, पूनम देवी, मीरा देवी, सरिता देवी, सुरेंद्र दास, मनोज पोद्दार, प्रमिला देवी, किरण देवी, शैलेश शाह, रामदुलारी देवी, मंटू शाह, शिवजी ठाकुर, संगीता देवी, पूजा देवी सहित अन्य लोगों बताया कि वे लोग गोगरी प्रखंड अंतर्गत उक्त बैंक के एजेंट के बहकावे में आकर अपनी गाढ़ी कमाई जमा किया था, जिसका मेच्योरिटी एक साल पहले ही पूरा हो चुका है। जब वे लोग बैंक के ब्रांच मैनेजर सहित अन्य संबंधित लोगों से रूपया वापस के लिए गुहार लगाई, तो उन लोगों ने बहाना शुरू कर दिया। और बैंक में ताला लगाकर फरार हो गए।
मालूम हो कि नन बैंकिंग कंपनी का गोगरी ब्रांच पिछले दो महीने से बंद है। जमाकर्ताओं ने बताया कि उनलोगो ने स्थानीय गोगरी आदर्श थाने में लिखित आवेदन न्याय की गुहार लगाते हुए रूपया वापस के लिए फरियाद किया है। लोगों की मानें तो कंपनी में बहुत से लोगों ने निवेश किया था। निवेशकों से कंपनी की ओर से कहा गया था कि जमा की गई राशि का दुगना भुगतान किया जाएगा । इस बीच मेच्योरिटी पूरे हो गए तो कंपनी के अधिकारी ताला लगाकर फरार हो गए।पीड़ित आक्रोशित लोगों ने बताया कि कुछ माह पहले वे लोग इस कंपनी के हेड ऑफिस गौशाला रोड स्थित आकर अपनी आपबीती शाखा प्रबंधक अवधेश चौरसिया को बताया था, तब उन लोगों ने लिखित आश्वासन दिया था कि 30 जून 2024 तक जमा कर्ताओं का विधिवत भुगतान कर दिया जाएगा। लेकिन जब निर्धारित तिथि को भुगतान नहीं हो सका तो वे सभी लोग खगड़िया आकर अपना रुपैया मांगने की गुहार लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। जब उक्त बातें की जानकारी स्थानीय थाना प्रभारी को मिली तो दल बल के साथ पहुंचकर मामले को शांत कराया।
वहीं बैंक के शाखा प्रबंधक ने उपस्थित जमाकर्ताओं को आश्वासन देते हुए कहा कि कंपनी के हेड ऑफिस से उन्हें एक मेल प्राप्त हुआ है जिसमें 60 दिनों के अंदर उन लोगों की राशि उपलब्ध करा दी जाएगी।
अब देखना यह है कि गरीब बेबस जमा कर्ताओं की गाढ़ी कमाई के रूपये वापस कब होंगे ?
- नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress
*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress