मोदी का नाम जपकर खगड़िया लोस चुनाव में एनडीए प्रत्याशी राजेश वर्मा हुए विजयी … समर्थकों में जश्न का माहौल

मोदी का नाम जपकर खगड़िया लोस चुनाव में एनडीए प्रत्याशी राजेश वर्मा हुए विजयी … समर्थकों में जश्न का माहौल

खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ बिहार में लोकसभा की 40 सीटों के लिए काउंटिंग जारी है। हर तरफ लोग लोकसभा चुनाव के नतीजों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लोग जानना चाहते हैं कि कौन सी पार्टी जीत रही है। NDA गठबंधन और INDIA दोनों ही जीत के अलग-अलग दावे कर रहे हैं। ऐसे में सबकी नजर खगड़िया में एनडीए प्रत्याशी राजेश वर्मा और संजय सिंह पर है।  एनडीए समर्थित लोजपा रा प्रत्याशी राजेश वर्मा ने सीपीआई प्रत्याशी संजय सिंह से ज्यादा वोट लाकर जीत का परचम लहराया है।एनडीए समर्थित लोजपा रामविलास पार्टी के प्रत्याशी राजेश वर्मा लगभग एक लाख पैंसठ हज़ार वोट से चुनाव जीत गए। निकटतम प्रतिद्वंदी संजय कुमार दूसरे स्थान पर रहे।
बिहार लोकसभा चुनाव नतीजों में एनडीए 33 सीटों पर आगे चल रही है और ऑल इंडिया एलायंस 7 सीटों पर आगे चल रही है।
मालूम हो कि इस चुनाव में एनडीए उम्मीदवार राजेश वर्मा और इंडिया गठबंधन प्रत्याशी संजय सिंह के बीच जनमानस के सामने बड़ी चुनौती रही है। खगड़िया संसदीय क्षेत्र के सजग मतदाताओं ने वर्ष 2019 चुनाव में सिमरी बख्तियारपुर निवासी चौधरी महबूब अली केसर को जीत का सेहरा पहनाया था, इस बार उन्हें किसी भी पार्टी का टिकट नहीं मिला, परिणाम स्वरूप उन्होंने राजद का दामन थाम कर चुनावी राजनीति को विराम देना ही उचित समझा।
अब देखना है कि राजेश वर्मा को केंद्रीय नेतृत्व में कहां और किस रूप में स्थान मिलता है।
मालूम हो कि स्वर्गीय रामविलास पासवान की जन्मभूमि खगड़िया है, उनके पुत्र चिराग पासवान को लोजपा (रा) रामविलास की कमान संभाल कर पांचो प्रत्याशियों की जीत का श्रेय जाता है। खगड़िया की जनता को चिराग पासवान और राजेश वर्मा से अनेक उम्मीदें बंध गई है।

राजेश वर्मा के जीत पर बधाई*

एनडीए समर्थित लोक जन शक्ति पार्टी रामविलास के उम्मीदवार राजेश वर्मा के जीत पर जदयू के जिलाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल, संदीप केडिया,  प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, उपाध्यक्ष सह अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज कुमार पटेल, उमेश पटेल, उपाध्यक्ष पुरूषोतम अग्रवाल, प्रमोद कुमार सिंह नीलम वर्मा, निर्मला कुमारी,लोहा सिंह , राका सहाय, राजनीति प्रसाद,अमरेन्द्र सिंह ,युवा जदयू के प्रदेश महासचिव सिंह,नीतीश सिंह पटेल व मनीष कुमार सिंह,पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार चौरसिया , श्रम एवं तकनीकी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष विनय सिंह रोशन कुशवाहा, दिलीप कुमार पोद्दार , अनुज कुमार शर्मा आदि जदयू के नेताओं ने उन्हें वधाई एवं शुभकामनाएं दिया है।
जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने कहा कि राजेश वर्मा के जीत खगड़िया लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के युवाओं, महिलाओं सहित तमाम मतदाताओं के साकारात्मक समर्थन और आशीर्वाद का फल है।खगड़िया में अब विकास की गाड़ी सरपट दौड़ेगी।

 

  • नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक

*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress

*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close