एनडीए सरकार के नेतृत्व में बिहार में होगा चौमुखी विकास : जयंती पटेल 

एनडीए सरकार के नेतृत्व में बिहार में होगा चौमुखी विकास : जयंती पटेल 

खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश प्रवक्ता व बीजेपी कद्दावर नेत्री जयंती पटेल ने अपनी खुशी जाहिर कर बताया कि आज 12 फरवरी 2024 को बिहार में एनडीए की सरकार ने फ्लोर टेस्ट में पूर्ण बहुमत पाकर एक बार फिर सत्ता पर काबिज हो गयी है। मालूम हो कि सरकार के गठन से लेकर फ्लोर टेस्ट के नतीजे आने तक सियासी पारा हाई रहा। जिले में लोग फ्लोर टेस्ट के नतीजे जानने के लिये टेलीविजन से चिपके रहे। सभी को फैसले के आने का इंतजार था। जैसे ही बहुमत साबित हुई और महागठबंधन के नेता विधानसभा से वाकआउट हुए। जयंती पटेल ने कहा कि आज एनडीए के खेमे में खुशी की लहर दौर गयी। जो लोग ये कहते थे की 12 फरवरी को खेला होगा फ्लोर टेस्ट के दौरान उन्ही के घर खेला हो गया। महागठबंधन के तीन विधायक जिस प्रकार एनडीए गठबंधन के साथ महागठबंधन छोड़कर आये। इससे यह साफ दिखता है कि महागठबंधन के अंदर भारी आपसी कलह है। पार्टी के नेताओं को सम्मान नहीं मिल रहा है जिस कारण से महागठबंधन के विधायक आज राजद के खेमे में ही खेल कर दिए। जिस प्रकार विधायकों को नजर बंद कर तेजस्वी यादव के मकान पर रखा गया। यह साफ दर्शाता है कि कि उन्हें खुद ही अपने विधायकों पर विश्वास नहीं था। रविवार की रात हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद सुबह के सूरज के साथ ही नीतीश सरकार ने विधानसभा में विश्वास मत हासिल किया। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को अपने विधायकों पर विश्वास था बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा के नेतृत्व में पार्टी के सभी विधायक एकजुट होकर विधानसभा में फ्लोर टेस्ट में बहुमत साबित कर यह दिखा दिया कि आगामी लोकसभा चुनाव में इससे भी दोगुनी ताकत से बिहार में 40 सीट पर एनडीए की जीत पक्की करेंगे।

  • नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक

*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress

 

 

 

 

 

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close