पुण्यतिथि: लाल बहादुर शास्त्री जी सादगी और सच्चाई के प्रतिमूर्ति थे: राकेश
पुण्यतिथि: लाल बहादुर शास्त्री जी सादगी और सच्चाई के प्रतिमूर्ति थे: राकेश
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ आज 11 जनवरी 2024 को सदर प्रखण्ड के रहीमपुर मध्य पंचायत अंतर्गत नन्हकू मंडल टोला स्थित पंचायत सरकार भवन में महान स्वतंत्रता सेनानी, पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धेय लाल बहादुर शास्त्री की 58 वीं पुण्यतिथि मनायी गई। सर्वप्रथम उपस्थित समाजसेवियों व जनप्रतिनिधियों द्वारा उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया गया। इस अवसर पर स्थानीय मुखिया कृष्ण कुमार ठाकुर द्वारा कबीर अंत्येष्टि योजना के 7 लाभार्थियों को 3 – 3 हजार रुपये नगद लाभ दिया गया।
वहीं स्थानीय समाजसेवी व जदयू के जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने कहा कि श्रद्धेय लाल बहादुर शास्त्री सादगी और सच्चाई के प्रतिमूर्ति थे। उन्होंने अपने प्रधानमंत्रीत्त्व कार्यकाल में ओजस्वी नेतृत्व प्रदान कर देश के जवानों और किसानों को अपने कर्त्तव्यों के प्रति ईमानदारी के साथ मुस्तैद रहने तथा देश को खाद्यान्न के क्षेत्रों में आत्म निर्भर बनाने के उद्देश्य से जय जवान जय किसान का नारा दिया था; जो आज भी प्रासंगिक है।
मुखिया कृष्ण कुमार ठाकुर ने कहा कि शास्त्री जी महान राष्ट्र भक्त थे; जिन्होंने देश को कई मायनों में सबल- सशक्त बनाने की दिशा में अनुकरणीय कार्य किए जो हम लोगों के लिए सदैव प्रेरणा दायक है।
इस अवसर पर पंचायत सचिव कैलाश पासवान,उप मुखिया सिद्धयान्ति देवी सिंह,दीपक कुमार सिंह,वार्ड सदस्य राहुल यादव,वार्ड सदस्य विपीन साह,स्मिता कुमारी,अखिलेश यादव,बिजली देवी, पारस कुमार, ओमप्रकाश महतों, सीता देवी, चिंता देवी, मीरा देवी एवं साधना देवी सहित दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थे ।
- नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress