
खगड़िया: आरोग्य भारती संस्था की ओर से मुक्त चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है : डॉ विवेकानंद
खगड़िया: आरोग्य भारती संस्था की ओर से मुक्त चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है : डॉ विवेकानंद ..
खगड़िया/ कोशी एक्सप्रेस/ शनिवार 6 जनवरी 2024 को शहीद प्रभु नारायण अस्पताल में श्री अन्न (पिलेट) से सुपोषण में मोटे अनाज की उपयोगिता विषय पर कार्यशाला की आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता डॉक्टर स्वामी विवेकानंद द्वारा की गई। स्वामी विवेकानंद ने बताया कि इस अस्पताल में 1 दिसंबर 2013 से 30 जनवरी 2024 तक स्वास्थ्य कार्यक्रम आयोजित है जिसे पूरे उत्तर बिहार से चिकित्सा शिविर में रोगी आए हैं, जिन्हें आरोग्य भारती संस्था की ओर से मुक्त चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है और स्वास्थ्य से संबंधित सभी विषयों पर कार्यशाला आयोजित की जाती है।
आज के कार्यशाला के मुख्य अतिथि स्वामी धरमदास जी महाराज नागा धाम द्वारा स्वास्थ्य में योग के महत्वपूर्ण विषय पर प्रकाश डाला । जबकि विशिष्ट अतिथि डॉक्टर सुरेंद्र राय ने लोगों को स्वस्थ रहने के के लिए हरि अनंत हरि कथा अनंत पर विशेष रूप से प्रकाश डाला। गीता के 18 अध्याय के संक्षिप्त सार रखा ।वहीं मुख्य वक्ता ऋषि कुमार पटेल ने कहा कि लोगों को यदि लंबे समय तक स्वस्थ जीवन जीना है तो मोटे अनाज की खेती को और अग्रसर होना होगा इसके सेवन से ही हम परिवार और समाज को स्वस्थ बना सकते हैं। श्री उन सभी प्रकार के पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं इसके सेवन से रोगप्रतिरोधक क्षमता में विकास होता है।
वहीं कार्यक्रम का संचालन धर्मेंद्र कुमार द्वारा किया गया। इसके आयोजक आरोग्य भारती के उत्तर बिहार के प्रांत अध्यक्ष सुधीर प्रसाद द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम पुनः आयोजित की जाएगी अतिथियों का स्वागत विकास प्रियदर्शी एवं प्रफुलचंद्र घोष ने किया।
- नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress