बेलदौर: पीडीएस दुकानदार रूबी कुमारी की कालाबाजारी के विरुद्ध प्रभारी एमओ ने जांच पड़ताल के बाद सख्त कार्रवाई का दिया आश्वासन…
बेलदौर: पीडीएस दुकानदार रूबी कुमारी की कालाबाजारी के विरुद्ध प्रभारी एमओ ने जांच पड़ताल के बाद सख्त कार्रवाई का दिया आश्वासन…
बेलदौर/कोशी एक्सप्रेस/ प्राप्त सूचनानुसार बेलदौर प्रखंड अंतर्गत पीरनगरा स्थित पीडीएस दुकानदार रूबी कुमारी के विरुद्ध लगातार स्थानीय उपभोक्ताओं ने राशन से संबंधित अनियमितताऔ कि शिकायतें की जाती रही हैं। बताया जाता है कि उक्त डीलर द्वारा उपभोक्ताओं का पॉश मशीन पर फिंगर प्रिंट लेने के बावजूद निर्धारित उचित मात्रा में राशन उपलब्ध नहीं कराने का आरोप रहा है। इस शिकायत के आलोक में प्रभारी एमओ द्वारिका प्रसाद शर्मा ने कल 27 सितंबर 2023 को स्थानीय ग्रामीणों के समक्ष जांच पड़ताल करते हुए पाया कि स्टॉक में लगभग 80 क्विंटल कम खाद्यान्न उपलब्ध है। इतना ही नहीं उपभोक्ताओं ने बताया कि प्रति राशन कार्ड धारी को निर्धारित राशन में मनमानी कटौती किया जाता रहा है। आश्चर्य है कि जिला प्रशासन की सतत निगरानी और कार्रवाई के बावजूद उक्त डीलर कि मनमानी होती रही है।
आज 28 सितंबर 2023 को कोशी एक्सप्रेस ने सबंधित प्रभारी एमओ द्वारिका प्रसाद से इस संबंध में प्रामाणिक जानकारी हेतु मोबाइल से पूछा, एमओ द्वारा बताया गया कि आगे की वैधानिक कार्यवाई गोगरी अनुमंडल पदाधिकारी अमन कुमार सुमन द्वारा की जायेगी। उन्होंने कहा कि उक्त पीडीएस दुकानदार की जांच पड़ताल संबंधित रिपोर्ट वे कल शुक्रवार 29 सितंबर 2023 को एसडीओ साहेब के यहां समर्पित कर देंगे।
मालूम हो कि उक्त डीलर के विरुद्ध उपभोक्ताओं के शिकायत पर घोटाला पकड़ में आने के बावजूद मामले को रफा दफा कर दिया जाता रहा है। स्थानीय ग्रामीणों ने प्रेस को बताया कि भ्रष्टाचार में लिप्त पीडीएस दुकानदार के चिन्हित दुकान और गोदाम पर प्रभारी एमओ द्वारा छापा मारने या अनियमितताओं की पड़ताल की प्रामाणिकता और पारदर्शिता कायम रखने के उद्देश्य से वीडियोग्राफी क्यों नहीं कराई गई ? जबकि राज्य सरकार का स्पष्ट निर्देश है कि किसी भी पीडीएस दुकान के गोदाम पर प्रशासनिक जांच पड़ताल के दौरान वीडियोग्राफी कराना तथा पीड़ित उपभोक्ताओं का साक्ष्य रिकॉर्ड में लाकर कार्रवाई की जानी है।
- नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress