पन्द्रह अगस्त से 31 अगस्त तक होगा ग्राम संसद आयोजित… किया जाएगा सद्भाव की चर्चा: मुकेश विद्यार्थी

पन्द्रह अगस्त से 31 अगस्त तक होगा ग्राम संसद आयोजित… किया जाएगा सद्भाव की चर्चा: मुकेश विद्यार्थी

खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ 06 अगस्त 2023 को 
कचहरी रोड स्थित एस्पाइस गार्डेन मिटिंग हॉल में जदयू की महत्वपूर्ण बैठक जदयू  जिलाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक के मुख्य अतिथि पार्टी के प्रदेश महासचिव सह मुंगेर प्रमंडलीय प्रभारी मुकेश विद्यार्थी मौजूद थे।
बैठक में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हर्षोल्लासपूर्ण झण्डोत्तोलन कार्यक्रम करने,पंचायतों के अनुसूचित जाति के गांव-मुहल्ले में इसी वर्ग के बुजुर्ग व्यक्ति से झण्डोत्तोलन कराने तथा 15 अगस्त से 31 अगस्त 2023 तक राज्य सरकार की उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाने के मद्देनजर ग्राम संसद और सद्भावना की बात तथा कर्पूरी संवाद कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए मुंगेर प्रमंडलीय प्रभारी मुकेश विद्यार्थी ने पूर्व के भीम चौपाल कार्यक्रम के सफलता पर जदयू कार्यकर्त्ताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया और आगामी स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाने, 15 से 31 अगस्त तक ग्राम संसद और सद्भावना की बात कार्यक्रम के बेहतरी ढ़ंग से सफल बनाने के लिए पार्टी पदाधिकारियों का हौसला अफजाई किया।
उन्होंने जदयू के सभी स्तर के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को आपस में समन्वय स्थापित कर पार्टी संगठन की और बेहतर तरीके से मजबूत करने पर बल देते हुए फिरकापरस्त ताकतों को केंद्र की सत्ता से बेदखल करने के लिए कमर कसने को कहा।उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार न्याय के साथ सर्वांगीण विकास किया है।लेकिन केन्द्रीय बीजेपी सरकार अच्छे दिन का सपना दिखाकर हमसब पर राज कर रहे हैं;जो सामाजिक समरसता को तोड़ने,महंगाई और वेरोजगारी पैदा करने के सिवा कुछ भी नहीं किया।
जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि हम देश के सर्वमान्य नेता लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के झण्डा बुलंद करने को लेकर पूरे इमानदारी-वफादारी से संगठन की मजबूती के लिए तथा प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर हर कार्यक्रम को सफलीभूत अंजाम दिया है।आगे भी हम ऐतिहासिक रूप से ग्राम संसद और सद्भावना की बात तथा कर्पूरी संवाद कार्यक्रम को सफल बनायेंगे।आगामी कार्यक्रम के सफलता हेतु विधान सभा के प्रभारियों , प्रखण्ड अध्यक्षों एवं सभी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्षों को आपस में समन्वय स्थापित कर एक दूसरे के बीच सहयोगात्मक प्रयास अपनाने को कहा है।
बैठक को प्रदेश महासचिव साधना देवी सदा,राजनीतिक सलाहकार समिति की सदस्य नीलम वर्मा, जिले के सभी विधानसभा प्रभारियों में क्रमशः प्रदेश से प्रदेश महासचिव अमर कुमार सिंह,विरेन्द्र सिंह कुशवाहा,प्रवीण कुमार, पंकज सिंह,कटोरिया विधान सभा प्रभारी रविन्द्र कुमार सिंह, जिला से विधान सभा के प्रभारियों में जिला उपाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, राजकुमार फोगला, जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री,राजनीतिक सलाहकार समिति के सदस्य अजय मंडल,प्रखण्ड प्रभारियों में जिला उपाध्यक्ष पंकज कुमार पटेल,प्रमोद कुमार सिंह,उमेश सिंह पटेल,हिरानन्द सिंह,महासचिव मो0 फिरदोस आलम,नगर परिषद् गोगरी के प्रभारी जिला महासचिव मो0 नासीर इकबाल,प्रखण्ड अध्यक्षों में रामप्रकाश सिंह, राजनीति प्रसाद सिंह,अशोक राय,मायाराम मंडल, अमरेन्द्र सिंह,खगड़िया नगर परिषद् अध्यक्ष जितेन्द्र पटेल, गोगरी नगर परिषद् अध्यक्ष अमित कुमार,महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष राका सहाय,युवा जदयू के जिला अध्यक्ष नीतीश सिंह पटेल,अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मो0 शहाव उद्दीन,खेल एवं संस्कृति प्रकोष्ठ के जिला सतीश आनंद, किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष ललित चौधरी,व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष जय कुमार सिन्हा,जिला महासचिव सावन कुमार,गोगरी युवा जदयू के प्रखण्ड अध्यक्ष विनय सिंह रोशन,जयजयराम कुमार व पंकज पासवान आदि पार्टी के प्रमुख पदाधिकारियों ने पार्टी हाईकमान के निर्देशित कार्यक्रमों को सफल बनाने तथा पार्टी संगठन की मजबूती के लिए जोरदार तरीके अपनी अपनी बात रखे।धन्यवाद ज्ञापन जदयू के जिला उपाध्यक्ष लोहा सिंह ने किया।

 

  • नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक

*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress

 

 

 

 

 

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close