पूर्व सैनिक संघ कार्यालय में धूमधाम से मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस समारोह… तैयारी शुरू: नरेश प्रसाद यादव,सचिव
पूर्व सैनिक संघ कार्यालय में धूमधाम से मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस समारोह… तैयारी शुरू: नरेश प्रसाद यादव,सचिव
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ प्राप्त सूचनानुसार 30 जुलाई 2023 को गौशाला रोड स्थित पूर्व सैनिक संघ कार्यालय में पूर्व सैनिकों की बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता संघ के उपाध्यक्ष सुरेश सिंह ने किया। बताया गया है कि वन रैंक वन पेंशन में हुई विसंगतियों के विरोध में 20 फरवरी 2023 से देश के पूर्व सैनिक जंतर मंतर नई दिल्ली में धरना पर बैठे हुए हैं । उनको समर्थन देने के लिए समय-समय पर खगड़िया जिला पूर्व सैनिक संघ ने भी प्रदर्शन किया और भूख हड़ताल भी किया। बैठक में इसके लिए सभी पूर्व सैनिकों को धन्यवाद दिया गया । बैठक में सामूहिक रूप से निर्णय लिया गया कि आगामी 15 अगस्त 2023 को संघ कार्यालय में झंडोत्तोलन कार्यक्रम किया जाएगा , जिसमें सभी सैनिकों से बढ़ चढ़कर भाग लेने के लिए कहां गया ताकि झंडोत्तोलन कार्यक्रम सफल हो सके। इस अवसर पर संघ के उपाध्यक्ष सुरेश सिंह, सचिव नरेश प्रसाद यादव, महासचिव जवाहर कुमार, प्रिंस कुमार, रविंद्र कुमार, आरके मिश्रा, अरविंद प्रसाद सिंह, सुरेश प्रसाद सिंह, नरेश मालाकार, पंकज कुमार मेहता, राजेश कुमार, राजकिशोर शाह, राजकुमार, प्रदीप सिंह, वीरेंद्र सिंह, मिथिलेश कुमार, संतोष कुमार सहित अन्य भूत पूर्व सैनिक उपस्थित थे।
- नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress