हर्षित राज उर्फ सोनू राज इंटर एग्जाम में 83.90% अंक प्राप्त कर अपने परिवार के साथ साथ जिले का नाम किया रोशन : डॉ संजय
हर्षित राज उर्फ सोनू राज इंटर एग्जाम में 83.90% अंक प्राप्त कर अपने परिवार के साथ साथ जिले का नाम किया रोशन : डॉ संजय
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ खगड़िया जिले की आयुषी नंदन ने साइंस विषय में टॉप 10 में प्रथम स्थान हासिल किया है जबकि पायल ने कॉमर्स विषय में तीसरा स्थान प्राप्त किया है।अब दोनों IAS बनकर अपने परिवार, समाज और खगड़िया जिला का नाम रौशन करना चाहती हैं।
वहीं उसरी निवासी स्वर्गीय प्रो.ब्रह्मदेव प्रसाद यादव के पुत्र कुमार नंदनी नन्दन यादवेश के पुत्र हर्षीत राज उर्फ़ सोनु राज इंटर एग्जाम में 83.90% अंक प्राप्त कर सिर्फ उसरी गांव ही नहीं बल्कि अपने ननीहाल जमालपुर गोगरी सहित खगड़िया जिला का नाम रौशन किया है । मालूम हो कि सोनू राज की मां कुमारी अभिलाषा एक माध्यमिक शिक्षिका है। वहीं जिले के चर्चित सर्जन डाक्टर संजय कुमार, महिला चिकित्सक डाक्टर टिंवकल, डॉ एन.के.नवीन, अर्थो सर्जन डॉ राहुल कुमार, डाॅ रंजीत कुमार, डॉ शुभम शेखर , डाॅ बिजेन्द्र कुमार बिद्यार्थी , डॉ मुकेश कुमार , डॉ अर्चना राज के साथ साथ नाना श्री ओम प्रकाश यादव शिक्षक , मामा राजेश कुमार यादव प्रदेश सचिव माध्यमिक उच्च माध्यमिक अनियोजित शिक्षक संघ बिहार, संतोष कुमार, शंकर यादव , मामी सरिता राज, वार्ड आयुक्त रंजीत मालाकार, पूर्व वार्ड आयुक्त पुष्पा देवी, शिक्षक इन्द्र देव ठाकुर सहित ग्रामीणों ने सोनू राज को इस सफलता पर शुभकामनाएं देते हुए अपना आशीर्वाद दिया है। हर्षित राज उर्फ सोनू राज ने बताया कि डॉक्टर बनकर अपने माता-पिता और जिले का नाम रौशन करना चाहता हूं।
- नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक