रामविलास पासवान वास्तव में देश के विकास पुरुष थे : शास्त्री
रामविलास पासवान वास्तव में देश के विकास पुरुष थे : शास्त्री
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ आज 08 अक्तूबर 2022 को
रहीमपुर नन्हकू मंडल टोला स्थित मेनका-कार्तिकेय सदन में पूर्व केंद्रीय मंत्री पद्मविभूषण स्वर्गीय रामविलाश पासवान की पुण्यतिथि मनायी गई। मौके पर जदयू के जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री,पूर्व वार्ड सदस्य क्रांति देवी,कार्तिक पासवान, सुवोध पासवान, ईशा देवी, हरिवंश कुमार, सुश्री कीर्ति कुमारी, अन्नू कुमारी, सृष्टि कुमारी,सूर्यवंश, कल्लू पासवान,शम्भु पासवान, गिरीश यादव,कृषि सलाहकार अंकेश कुमार,शिक्षक धर्मेन्द्र कुमार,जीएएस अभय कुमार ,अनिकेत कुमार गाँधी, संतोष पासवान, राजीव कुमार ने उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि देते हुए नमन किया गया।
इस अवसर पर जदयू के जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने कहा कि गुदरी के लाल स्वर्गीय रामविलाश पासवान जी संघर्ष के बदौलत ही शून्य से शिखर तक पहुंच पाये।वे डा0 रामनोहर लोहिया जी के पदचिन्हों पर चलकर अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति जाति, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों, सवर्णों के वाजिब हक अधिकार के लिए सड़क से सदन तक आवाज बुलंद करते रहे।स्वर्गीय पासवान जी वास्तव में देश के विकास पुरुष थे।उन्हें जिस किसी भी मंत्रालय की जिम्मेवारी मिली उन सभी विभागों में इमानदारी पूर्वक अपने कर्तव्य का निर्वह्न किया।उन्होंने लोहिया जी के “संसोपा ने बांधी गांठ,पिछड़े पावें सौ में साठ” जैसे नारों को सरजमीं पर उतारने का सतत प्रयत्नशील रहे। वैसे महापुरुष विरले ही जन्म लेते हैं।
- नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक