मनोज टेंट हाउस आगलगी मामला: चुनावी रंजिश के तहत मुझे फंसाने की साजिश है…लेकिन मुझे जिला पुलिस प्रशासन पर भरोसा है: संजय खंडेलिया
मनोज टेंट हाउस आगलगी का मामला: चुनावी रंजिश के तहत मुझे फंसाने की साजिश है…लेकिन मुझे जिला पुलिस प्रशासन पर भरोसा है: संजय खंडेलिया
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ आज शहर के एक निजी होटल परिसर में भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता संजय खंडेलिया, नगर सभापति प्रत्याशी मीना गुप्ता खंडेलिया व भाजपा नेता बाबू लाल शौर्य ने संयुक्त रूप से आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि बबुआगंज, वार्ड नंबर 4 में स्थित मनोज टेंट हाउस में विगत सोमवार को सुबह 4 बजे असामाजिक तत्वों द्वारा आग लगाने की घटना पूरे शहर में बिजली की तरह कौंध गई और राजनीतिक दुश्मनी रखने वालों ने आनन-फानन में चक्रव्यू की रचना कर खगड़या की धरती के निष्कलंक लोगों को आरोपी बनाकर खगड़िया पुलिस के सामने एक चुनौती देने का दुस्साहस किया।
आज 30 अगस्त 2022 को दुखी एवं अपमानित भाजपा नेता व अन्य लोगों ने प्रेसवार्ता में इस मामले का सनसनीखेज खुलासा करते हुए कहा कि जिस तारीख को यह दुर्भाग्य पूर्ण घटना हुई उस दिन चेंबर ऑफ कॉमर्स खगड़िया के अध्यक्ष श्री अशोक सराफ विगत 10 दिनों से हिमाचल प्रदेश में थे लेकिन इनका नाम भी एफआईआर में दर्ज किया गया है।
नगर सभापति पद प्रत्याशी मीना गुप्ता खंडेलिया ने अफसोस जाहिर करते हुए पत्रकारों को संबोधित किया उनके समाजसेवी पति श्री संजय खंडेलिया सहित सभी परिजन जिलेवासियों के सुख दुख में और विपदा की हर घड़ी में तन मन और धन से खड़ा रहने का साहस किया है। उन्होंने कहा कि मनोज टेंट हाउस प्रोपराइटर मनोज साह और उनके किसी भी परिजन से कभी किसी प्रकार की मतभेद या दुश्मनी नहीं रही है, बावजूद मनोज साह (शराब कांड में गिरफ्तार होकर जेल में बंद हैं) की पीड़ित पत्नी श्रीमती जुली देवी को डरा धमका कर संजय खंडेलिया, नितिन तुलसियान उर्फ लल्ला, अशोक सर्राफ, राहुल सर्राफ को इस कांड में नामजद अभियुक्त बनाया गया है, जो घोर निंदनीय और दंडनीय है।
संयुक्त प्रेसवार्ता में मीना गुप्ता खंडेलिया ने कहा कि वैश्य समाज ईमानदारी पूर्वक अपनी रोटी दाल के लिए व्यवसाय में जीवन समर्पित करता है, लेकिन किसी के घर में आग लगाना, हत्या करना या लूटना हमारे के संस्कार में नहीं है। वैश्य समाज पूरी दुनिया में मंदिर, धर्मशाला बनाकर बिना स्वार्थ अपनी आय का एक अंश न्योछावर कर देता है, खगड़िया में विगत सैकड़ों वर्षों से यह समाज सेवा करता रहा है, इस बात की गवाही जिले के लाखों लोग देते हैं। बावजूद यदि गहरी साजिश तहत निर्दोष लोगों को फंसाने का दुस्साहस किया गया है, तो यह बात बहुत दूर तक जाएगी और अंततः न्यायपालिका सहित बिहार के वरीय पुलिस अधिकारियों द्वारा गठित टीम से निष्पक्ष और कठोर जांच पड़ताल की हम सरकार से गुजारिश करते हैं।
प्रेसवार्ता में युवा बीजेपी नेता सह सांसद प्रतिनिधि बाबूलाल शौर्य ने अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि राजनीति का स्तर गिरा कर कोई भी व्यक्ति जनता का सेवक नहीं बन सकता है, जो लोग खुद खुद शीशे की घर में रहते हैं उन्हें दूसरे के दामन पर कीचड़ नहीं फेंकने की जुर्रत करनी चाहिए।
- नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक