![सरकारी व गैर सरकारी लोगों से अपील है की मीडिया हित में प्रकाशनार्थ विज्ञापन संदेश प्रेषित करें: डॉ अरविंद वर्मा](https://koshiexpressnews.com/wp-content/uploads/2022/08/IMG_20220813_193712-780x405.jpg)
सरकारी व गैर सरकारी लोगों से अपील है की मीडिया हित में प्रकाशनार्थ विज्ञापन संदेश प्रेषित करें: डॉ अरविंद वर्मा
सरकारी व गैर सरकारी लोगों से अपील है की मीडिया हित में प्रकाशनार्थ विज्ञापन संदेश प्रेषित करें: डॉ अरविंद वर्मा…खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ पूरे देश में 75वें आजादी महोत्सव अवसर पर हर घर तिरंगा झंडा फहराया जा रहा है। इस राष्ट्रीय संकल्प को साकार करने के उद्देश्य डॉ अरविंद वर्मा ने अपील करते हुए हर सरकारी अधिकारियों, स्कूल संचालकों, व्यवसाईयों, नेताओं को 15 अगस्त 2022 सहित अन्य राष्ट्रीय अवसरों पर अपनी तरफ से शुभकामना संदेश बतौर विज्ञापन प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रोनिक मीडिया, टीवी चैनल, न्यूज पोर्टल आदि में अवश्य देकर संबंधित मीडिया कर्मियों को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।
उक्त बातें, बिहारी पॉवर ऑफ इंडिया के चैयरमैन डॉ अरविन्द वर्मा ने मीडिया से कही। डॉ वर्मा ने कहा पत्रकारों, संपादकों और प्रकाशकों को विज्ञापन देकर निरंतर सहयोग करने से मीडिया से जुड़े लोग स्वतंत्रता पूर्वक निर्भीक होकर पत्रकारिता के क्षेत्र में अग्रसर हो सकेंगे और जनता को हर सही ख़बर अपने अपने माध्यम से रुबरु कराते रहेंगे। डॉ वर्मा ने कहा इससे पीत पत्रकारिता पर लगाम लग सकेगा। डॉ वर्मा ने बिहार वासियों से अपील करते हुए कहा हर मीडिया को विज्ञापन सहयोग देना जरुरी है।
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक