बचपन प्ले स्कूल व किडजी प्ले स्कूल के बच्चों ने डीएम आलोक रंजन घोष के संग मनाया रक्षा बंधन… डीएम ने बच्चों को अच्छा नागरिक बनने की दी सलाह…
बचपन प्ले स्कूल व किडजी प्ले स्कूल के बच्चों ने डीएम आलोक रंजन घोष के संग मनाया रक्षा बंधन… डीएम ने बच्चों को अच्छा नागरिक बनने की दी सलाह : पुष्पा कुमारी, डायरेक्टर …खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ रक्षाबंधन एक सदियों पुराना त्यौहार है, बहन भाई की कलाई पर राखी के रूप में जाने वाला धागा बांधती है । भाई भी जीवन भर उनकी रक्षा और देखभाल करने का वादा करते हैं। कई ऐतिहासिक प्रसंगों के बावजूद राखी का त्यौहार आज भी भाई-बहन के पवित्र रिश्ते के लिए जाना जाता है और पहचाना जाता है।
आज रक्षाबंधन के दिन बचपन प्ले स्कूल तथा किडजी प्रीस्कूल के बच्चों ने खगड़िया के जिलाधिकारी डॉ आलोक रंजन घोष के आवास पर जाकर उनके कलाई पर राखी बांधकर रक्षाबंधन का पर्व मनाया।बच्चे का उल्लास और जोश का ठिकाना नहीं था । बचपन तथा किड्जी के बच्चे डीएम के साथ संग पाकर बहुत खुश थे। बच्चों ने उनको मिठाई खिलाई। डीएम ने भी बच्चों को मिठाई,कलम तथा गिफ्ट दिए।जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि बच्चों के साथ आज रक्षाबंधन मनाना जीवन के यादगार पल में से एक हो गए हो गया। रक्षाबंधन सामान्यता पूरे देश में जो हर्ष उल्लास के साथ मनाया जाता है।यह दिन भाई-बहन के पवित्र बंधन के रूप में मनाया जाता है।बचपन प्ले स्कूल तथा किडजी प्रीस्कूल ने भी इस त्यौहार को मनाया जिसमें छोटे बच्चों ने भाग लिया और भाई बहन के विशिष्ट प्रेम और लगाव को महसूस किया।बच्चों के लिए रंग बिरंगी राखी की व्यवस्था की गई थी।जिसे लड़कियों ने खुशी-खुशी स्कूल के लड़कों के हाथों पर बांधा इस दिन ब्राह्मण द्वारा भी राखी बांधी जाती है कलाई पर रक्षा सूत्र बांधते हुए ब्राह्मण निम्न मंत्र का उच्चारण करते हैं एन बंधु बली राजा दानवेंद्रो महाबल:। राखी का त्यौहार भाई बहन को भावनात्मक तौर पर जोड़ता है राखी का पर्व मुख्य रूप से भारत तथा नेपाल मलेशिया तथा अन्य देशों में भी मनाया जाता है बचपन प्ले स्कूल तथा किडजी प्रीस्कूल के बच्चों ने राखी के पवित्र भागों ने लड़कों और लड़कियों को हमेशा के लिए भावनात्मक रूप से इस तरह बांध दिया कि वह बचपन की चारदीवारी से बाहर भी निकल जाएं और जब वह बड़े होंगे तब भी इस पवित्र बंधन को महसूस करते रहेंगे राखी भले ही हाथों में बांधी जाती है परंतु उसका जुड़ाव दिल से होता है। किडजी प्रे स्कूल की डायरेक्टर पुष्पा कुमारी ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम करने से बच्चों का मानसिक तथा बौद्धिक विकास होता है किसी भी बच्चे के अंदर अगर डीएम बनने का ड्रीम आ गया तो मेरे द्वारा बच्चों को वहां ले जाने का काम सार्थक हो गया। बचपन प्ले स्कूल के डायरेक्टर प्रद्युम्न कुमार ने जिलाधिकारी महोदय को धन्यवाद दिया की उन्होंने बच्चों के लिए अपना इतना बेशकीमती समय बच्चों को दिया और उनकी हौसला अफजाई की जो कि इन बच्चों के लिए ऑक्सीजन का काम करेगा । वहीं मौजूद जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष के पिताजी ने कहा कि हो सकता है इसी ग्रुप में से कोई बच्चे डीएम बन जाएं। सारा इवेंट पॉजिटिव वातावरण में हुआ और बच्चों के लिए बहुत अच्छा रहा।
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक