
खगड़ियाः देश में बढ़ते मंहगाई, बेरोजगारी, निजीकरण सहित भ्रष्टाचार के सवाल को लेकर आंदोलन रहेगा जारी – किरण देव यादव
खगड़ियाः देश में बढ़ते मंहगाई, बेरोजगारी, निजीकरण सहित भ्रष्टाचार के सवाल को लेकर आंदोलन रहेगा जारी – किरण देव यादव–
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ आज मंगलवार 23 मार्च 2021 को भाकपा माले, असंगठित निर्माण मजदूर यूनियन, महिला मुक्ति संगठन, खेत मजदूर किसान सभा, भगत सिंह छात्र नौजवान सभा के संयुत बैनर तले डीएम के सामने शिक्षा व रोजगार के सवाल को लेकर आठ सूत्री मांग को लेकर धरना प्रदर्शन सभा किया गया।
मालूम हो कि इससे पूर्व रेलवे स्टेशन परिसर से रैली निकालकर विभिन्न मार्ग से होते हुए समाहरणालय पहुंच सभा में तब्दील हो गया, जिसका नेतृत्व भाकपा माले के जिला संयोजक किरण देव यादव, खेत मजदूर किसान सभा के संयोजक धर्मेंद्र कुमार व अनिमयू के सचिव सुनील कुमार ने संयुत रूप से किया । सभा की अध्यक्षता सुनील कुमार ने करते हुए कहा कि कोरोना के नाम पर मजदूरों को लेबर कार्ड, आईडेंटी कार्ड, अनुदान राशि व निबंधन करने बंधित कर रहा है, उन्हेाने मजदूर का मांग जल्द पूरा करने की मांग किया !
माले नेता किरण देव यादव ने कहा कि भाकपा माले मंहगाई, बेरोजगारी, निजीकरण, गरीबी के खिलाफ निरंतर आंदोलनरत है, उन्होने 26 मार्च को भारत बंद को सफल करने का आह्वान किया!
किसान नेता धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार काला कानून बनाकर दमन करने पर तुली है, माले जिसका विरोध जारी रहेगा!
प्रलेस के उपेंद्र कुमार, छात्र नेता आनंद राज, राकांपा नेता संजय सिंह, मजदूर नेता राजेंद्र, महिला संगठन के घूरनी देवी, सीमा, रीतू, समीक्षा, उषा, हॉचीमिन, सुजीत, नरेश, पवन, बिजली देवी ने भाग लिया! तत्पश्चात डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा !
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक