राजद महागठबंधन के हजारों कार्यकर्ता उतरे सड़क पर और निकाला प्रतिरोध मार्च…महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार से पूरा देश परेशान : मनोहर यादव

राजद महागठबंधन के हजारों कार्यकर्ता उतरे सड़क पर और निकाला प्रतिरोध मार्च…महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार से पूरा देश परेशान : मनोहर यादवराजद महागठबंधन के हजारों कार्यकर्ता उतरे सड़क पर और निकाला प्रतिरोध मार्च...महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार से पूरा देश परेशान : मनोहर यादव

खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/आज पूर्व निर्धारित कार्यक्रम तहत खगड़िया में महागठबंधन के घटक दलों आरजेडी, कांग्रेस, सीपीआई-एमएल, सीपीआई और सीपीएम द्वारा महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, बाढ़ और सूखा झेल रहे किसानों की समस्याओं और केंद्रीय एजेंसी की कारवाई को लेकर प्रतिरोध मार्च निकाला गया।खगड़िया: *राजद महागठबंधन के हजारों कार्यकर्ता उतरे सड़क पर और निकाला प्रतिरोध मार्च…*  महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार से पूरा देश परेशान : *मनोहर यादव*   🟥 आप पढ़ रहे हैं- शोषित पीड़ित जनता की आवाज़ *" कोशी एक्सप्रेस"*   *क्लिक कर पढें पूरी खबर* 👇 http://koshiexpressnews.com/9423/
प्रतिरोध मार्च पूर्व नगर सभापति सह राजद एम एल सी प्रत्याशी मनोहर कुमार यादव के नेतृत्व में बलुआही कृष्णापुरी स्थित राजद कार्यालय से सैकड़ों की संख्या में राजद के नेताओं और कार्यकर्ताओं का नेतृत्व करते हुए बलुआही एन एच 31 ,एम जी मार्ग होते हुए जे एन के टी स्टेडियम पहुँचे और वहाँ उपस्थित राजद के विधायक रामवृक्ष सदा ,राजद जिलाध्यक्ष कुमार रंजन पप्पू एवं कांग्रेस, सीपीआई, सीपीएम के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ प्रतिरोध मार्च एम जी मार्ग होते ,थाना रोड, मेन रोड ,सागरमल चौक ,इस डी ओ रोड स्टेशन रोड होते हुए स्टेशन चौक पर सभा में तब्दील हो गया।राजद महागठबंधन के हजारों कार्यकर्ता उतरे सड़क पर और निकाला प्रतिरोध मार्च...महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार से पूरा देश परेशान : मनोहर यादव
अलौली राजद विधायक रामवृक्ष सदा ने कहा कि बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी भ्रष्टाचार और केंद्रीय एजेंसियों द्वारा टारगेट कर करवाई आदि ज्वलन्त मुद्दों को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के अगुवाई में पूरे बिहार में महागठबंधन की ओर से प्रतिरोध मार्च निकाला गया है।खगड़िया में भी प्रतिरोध मार्च निकाला गया।
पूर्व नगर सभापति सह राजद एम एल सी प्रत्याशी मनोहर कुमार यादव ने कहा कि महंगाई चरम है गरीब लोग परेशान हैं रात दिन मेहनत मजदूरी कर भी अपना और अपने परिवार का भरण पोषण नहीं कर पा रहे हैं।भूखे रहकर रात बिता रहे हैं। गैस सिलेंडर बीजेपी की सरकार से पहले 350 रुपये था बीजेपी सरकार बनने के बाद 1150 रुपये हो गया। जब 350 रुपये था बीजेपी के नेता जो अभी मंत्री बने हुए हैं वे सड़क पर गैस सिलेंडर लेकर सड़क पर प्रदर्शन कर रहे थे और अभी जब 1150 रुपये हो गया तब वे दिल्ली में सत्ता सुख ले रहे हैं। यह गरीब विरोधी सरकार अडानी ,अम्बानी जैसे पूँजी पतियों की सरकार है।आमलोग से कोई लेना देना नहीं है। केंद सरकार द्वारा खाद्य पदार्थों पर भी जी इस टी लगा दिया गया है मध्य वर्गीय परिवार का घर का बजट बिगड़ गया है।
बेरोजगारी चरम पर है चुनाव के समय बीजेपी ने सोलह करोड़ युवाओं को रोजगार का वादा किया था अभी जो लोग नौकरी में हैं उन्हें भी बेरोजगार बनाने की साजिश चल रही है।रेलवे एयरपोर्ट जैसे सरकारी संपत्ति को बेचा जा रहा है और इसके कर्मी को छँटनी कर बेरोजगार बना रहे हैं।
छोटे -छोटे व्यवसाई और लघु उद्योग बंद हो रहे हैं बड़े कम्पनी को बढ़ावा देने के लिए इन लोगों पर जी एस टी लगाकर उन्हें परेशान किया जा रहा है। भ्रष्टाचार चरम पर है किसी भी सरकारी कार्यालय में बिना पैसा का काम नहीं होता है।गरीब लोग कार्यालय का चक्कर लगाते रह जाते हैं उनका काम नहीं होता है।
बेरोजगारी ,मंहगाई और भ्रष्टाचार को दबाने के लिए नरेंद्र मोदी की सरकार इन ज्वलंत मुद्दों को दबाने के लिए तरह तरह का कार्यक्रम को चलाकर लोगों को बरगलाया जा रहा है।
प्रतिरोध मार्च में विधानसभा प्रत्याशी दिगंबर चौरसिया नगर पार्षद विजय यादव, रणवीर कुमार,चंद्रशेखर कुमार, दीपक चंद्रवंशी, पूर्व नगर पार्षद पप्पू यादव,राजद आपदा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद यादव,आपदा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार राजा, युवा जिलाध्यक्ष उदय यादव, महिला जिलाध्यक्ष रंजू सहनी, एससी एसटी जिलाध्यक्ष किशोर दास, राजद नेता चंदन सिंह, गजेंद्र यादव, कैलाश यादव, संजीव यादव, गुग्गु यादव,मो सलाम, अरुण यादव,राजकिशोर यादव,धनंजय यादव, आमिर खान, लालो यादव, कुंजबिहारी पासवान,नंदकिशोर यादव,इंद्रजीत यादव,छात्र नेता रौशन कुमार,जितेंद्र श्रीवास्तव, प्रिंस कुमार सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

 

 

नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक

 

 

 

 

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close