मुंगेर घाट से जल लेकर राजद नेता मनोहर यादव के साथ दर्जनों भक्त ठाकुरबाड़ी स्थित शिवलिंग का किया जलाभिषेक.. जिलेवासियों के लिए सुख समृद्धि का मांगा आशीर्वाद…
मुंगेर घाट से जल लेकर राजद नेता मनोहर यादव के साथ दर्जनों भक्त ठाकुरबाड़ी स्थित शिवलिंग का किया जलाभिषेक.. जिलेवासियों के लिए सुख समृद्धि का मांगा आशीर्वाद... खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/आज दिनांक -01.08.2022 को सावन मास के सोमवारी के अवसर पर पूर्व नगर सभापति सह राजद एम एल सी प्रत्याशी मनोहर कुमार यादव ने आज अपने दर्जनों राजद कार्यकर्तओं के साथ मुंगेर घाट से गंगा जल भरकर बलुआही ठाकुरबाड़ी में भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग पर गंगा जल अर्पित कर खगड़िया जिलावासियों के लिए सुख समृद्धि का आशीर्वाद माँगा।
पूर्व नगर सभापति मनोहर कुमार यादव ने बलुआही ठाकुरबाड़ी में भगवान भोलेनाथ का पूजा अर्चना करने के बाद कहा कि हम अपने कार्यकर्ताओं के साथ पूजा कर खगड़िया के आमजन के लिए सुख समृद्धि की कामना की और भगवान भोलेनाथ से प्रार्थना किया कि आज जो समाज मे युवा पीढ़ी तरह तरह के नशा का शिकार होकर अपना जिंदगी तो बर्बाद कर ही रहे हैं साथ ही साथ अपने माता पिता का भी जिंदगी बर्बाद कर रहे हैं। आज के युवाओं को भगवान भोलेनाथ आप सदबुद्धि दें और नशा से बचायें। युवा ही देश और समाज के भविष्य होते हैं और युवा ही विभिन्न तरह के नशा कर रहे हैं समाज और देश कैसे आगे बढ़ेगा।समाज के प्रबुद्ध लोगों को भी आगे आकर समाज मे जो तरह तरह का नशा करने का लत युवाओं में बढ़ रहा है इसको रोकने के लिए लोगों को जागरूक करें।
मौके पर नगर पार्षद रणवीर कुमार,चंद्रशेखर कुमार,राजद आपदा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद यादव,राजद नेता नगीना यादव,अंगद यादव,रमेश कुमार यादव, कृष्ण कुमार,सर्वजीत पांडे,नंदकिशोर यादव,अजीत तिवारी, प्रियेश प्रकाश, सोनू सिंह,सुमित कुमार,देवीलाल कुमार,जितेंद्र श्रीवास्तव, बिट्टु कुमार,समाजसेवी मनोज चौधरी आदि मौजूद थे।
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक