आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 25 व 28 जुलाई को ऊर्जा दिवस व बिजली महोत्सव का होगा आयोजन… केंद्र व बिहार सरकार द्वारा किए गए कार्यों एवं उपलब्धियों का होगा प्रदर्शन :अजीत, विद्युत कार्यपालक अभियंता
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 25 व 28 जुलाई को ऊर्जा दिवस व बिजली महोत्सव का होगा आयोजन…
केंद्र व बिहार सरकार द्वारा किए गए कार्यों एवं उपलब्धियों का होगा प्रदर्शन :अजीत, विद्युत कार्यपालक अभियंता
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ विद्युत कार्यपालक अभियंता अजीत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया है कि आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत “उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य- ऊर्जा@2047” उत्सव मनाने का निर्देश महाप्रबंधक, बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड पटना द्वारा प्राप्त हुआ है।
इस उत्सव में ऊर्जा योग नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा के अंतर्गत भारत सरकार एवं बिहार सरकार द्वारा किए गए कार्यों एवं उपलब्धियों के प्रदर्शन के साथ ही भविष्य में ऊर्जा विभाग के कार्यों एवं योजनाओं के बारे में विस्तार से प्रदर्शन किया जाएगा।
श्री अजीत ने कहा कि यह कार्यक्रम जिला स्तर पर खेल भवन, चित्रगुप्त नगर, खगड़िया में 25.07.22 को अपराह्न 2:00 बजे से 3:30 बजे तक आयोजित किया जाएगा, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में माननीय विधायक, खगड़िया छत्रपति यादव शामिल होंगे।
इसी प्रकार ग्रामीण स्तर पर यह कार्यक्रम चंद्रकमल विवाह भवन, मौजाईदा, परबत्ता में दिनांक 28.07.22 को अपराहन 3:00 बजे से 4:30 बजे तक मनाया जाना निर्धारित किया गया है। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में माननीय विधायक, परबत्ता डॉक्टर संजीव कुमार शामिल होंगे। जिलाधिकारी डॉक्टर आलोक रंजन घोष सहित तमाम पदाधिकारी भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।
इस कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु उप विकास आयुक्त श्री संतोष कुमार को वरीय प्रभारी पदाधिकारी बनाते हुए कार्यक्रम के नोडल पदाधिकारी वरीय उप समाहर्ता श्री टेशलाल सिंह को बनाया गया है। विद्युत कार्यपालक अभियंता, खगड़िया अजीत कुमार को विद्युत विभाग एवं ऊर्जा विभाग में लाभान्वित हितग्राहियों को कार्यक्रम में लाने-वापस भेजने की व्यवस्था करने एवं नोडल पदाधिकारी को आवश्यक सहयोग करने का उत्तरदायित्व सौंपा गया है। इस अवसर पर नुक्कड़ नाटक भी आयोजित किया जाएगा।
विद्युत कार्यपालक अभियंता अजीत कुमार ने बताया कि भारत सरकार द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम समस्त राज्यों के सभी जिलों में 25.07.22 से 30.07.22 तक आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं मीडिया कर्मियों को भी इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाएगा।
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक