CBSE 12 Result 2022: कॉमर्स छात्रा गरिमा ने 97.2 प्रतिशत अंक लाकर डीएवी स्कूल खगड़िया की टॉपर बनीं…विद्यालय के साथ-साथ जिले के लोग भी कर रहे हैं गर्व: प्रिंसिपल
CBSE 12 Result 2022: कॉमर्स छात्रा गरिमा ने 97.2 प्रतिशत अंक लाकर डीएवी स्कूल खगड़िया की टॉपर बनीं…विद्यालय के साथ-साथ जिले के लोग भी कर रहे हैं गर्व: प्रिंसिपल
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ शुक्रवार 22 जुलाई 2022 को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने बोर्ड के 12वीं के नतीजों की घोषणा कर दी है।
इस बार 12वीं का ओवरऑल पासिंग परसेंट 92.71 फीसदी रहा और लड़कियों ने इस बार भी बेहतर प्रदर्शन कर बाजी मार ली है। इस वर्ष कुल 94.54 फीसदी लड़कियां पास हुई हैं।
जिले के लोकप्रिय संस्थान एसएल डीएवी पब्लिक स्कूल के प्राचार्य वीके पाठक ने जानकारी उपलब्ध कराया है कि इस बार एसएल डीएवी स्कूल का रिजल्ट बेहतर रहा है.
सीबीएसई बारहवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में वाणिज्य संकाय की छात्रा गरिमा ने 97.2, तनिषा बजाज 95.2, स्नेहा तुलसियान 92.8, सेलजा ड्रोलिया 92.6, अखिल बजाज 90.4प्रतिशत अंक लाकर स्कूल का नाम रौशन किया है।
वहीं साइंस संकाय में छात्र औरव प्रताप व गीतांजलि को 96.6 प्रतिशत प्राप्त हुआ है तथा उत्कर्ष कुमार ने 95.2, गोपाल कृष्ण 94, हर्ष राज 93.6, विद्यार्थी कुमारी 93.6 प्रतिशत अंक हासिल किया।
प्राचार्य वीके पाठक ने बताया की साइन संकाय में 66 तथा वाणिज्य संकाय में 13 छात्र छात्राएं एग्जाम में शामिल हुए थे जिसमें सभी ने अच्छे अंक से सफलता हासिल कर स्कूल व अपने अभिभावक का नाम रौशन किया है।
मालूम हो कि वाणिज्य संकाय से गरिमा ने 97.6 प्रतिशत लाकर अपने स्कूल की टॉपर बनी है।
प्रिंसिपल वीके पाठक ने कहा कि सीबीएसई 12वीं परीक्षा में सभी विद्यार्थियों ने अच्छे अंक लाकर विद्यालय का मान बढ़ाने का काम किया है. विद्यार्थियों की सफलता पर विद्यालय के साथ-साथ जिले के लोग भी गर्व कर रहे हैं.
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक