खगड़िया नगर परिषद क्षेत्र के लोगों को जलजमाव संकट से मिलेगी मुक्ति… 48,56,73,000 की लागत से स्टॉर्म वॉटर ड्रेनेज योजना का मार्ग हुआ प्रशस्त: संजय खंडेलिया

खगड़िया नगर परिषद क्षेत्र के लोगों को जलजमाव संकट से मिलेगी मुक्ति… 48,56,73,000 की लागत से
स्टॉर्म वॉटर ड्रेनेज योजना का मार्ग हुआ प्रशस्त: संजय खंडेलिया… खगड़िया नगर परिषद क्षेत्र के लोगों को जलजमाव संकट से मिलेगी मुक्ति... 48,56,73,000 की लागत से स्टॉर्म वॉटर ड्रेनेज योजना का मार्ग हुआ प्रशस्त: संजय खंडेलियाखगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता सह जिले के सामाजिक कार्यकर्ता संजय खंडेलिया ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि नगर परिषद के निवासियों को अब बेहतर ड्रेनेज सुविधा मिलने का मार्ग प्रशस्त हुआ है।खगड़िया नगर परिषद क्षेत्र के लोगों को जलजमाव संकट से मिलेगी मुक्ति... 48,56,73,000 की लागत से स्टॉर्म वॉटर ड्रेनेज योजना का मार्ग हुआ प्रशस्त: संजय खंडेलिया मालूम हो की नगर परिषद के बोर्ड को बिहार सरकार द्वारा भंग कर दिया गया और अपर जिला पदाधिकारी को प्रशासक नियुक्त किया गया ।

आगे उन्होंने कहा कि जिले के लोकप्रिय जिलाधिकारी के मार्गदर्शन मे तथा उनके खगड़िया के विकास मे व्यक्तिगत अभिरुचि लेने के कारण नगर परिषद क्षेत्र के निवासियों को मूलभूत सुविधाओं का लाभ मिलना तय दिख रहा है।
नगर परिषद के तत्कालीन लोगों की कृपा से एक दशक से क्षतिग्रस्त स्टेशन रोड के लिए जब जिला पदाधिकारी डा आलोक रंजन घोष ने जब पहल कि तो सूबे के पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी और मा सांसद चौधरी महबूब अली कैशर की सक्रियता से माननीय उप मुख्यमंत्री ने तत्काल विशेष परिस्थिति मे 79 लाख रूपए की राशि नगर परिषद खगड़िया को दी।*खगड़िया नगर परिषद क्षेत्र के लोगों को जलजमाव संकट से मिलेगी मुक्ति…* 48,56,73,000 की लागत से स्टॉर्म वॉटर ड्रेनेज योजना का मार्ग हुआ प्रशस्त: *संजय खंडेलिया*   🟥 आप पढ़ रहे हैं- शोषित पीड़ित जनता की आवाज़ *" कोशी एक्सप्रेस"*   *क्लिक कर पढें पूरी खबर* 👇 http://koshiexpressnews.com/9265/
उपर्युक्त बाते मीडिया से साझा करते हुए भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश प्रवक्त्ता संजय खंडेलिया ने आगे बताया की पुनः जिला प्रशासन और विशेष तौर पर जिला पदाधिकारी के व्यक्तिगत अभिरुचि लेने के कारण खगड़िआ शहर के एक बड़े हिस्से के ड्रेनेज सिस्टम के लिए विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन तैयार करा लिया गया है। बिहार सरकार की महत्वकांक्षी योजना MM7NY 2- PHASE-1 स्ट्रोम वाटर ड्रेनेज वर्क के तहत नगर परिषद के संसारपुर के विद्यार्थी टोला से परमानंदपुर ढाला, होमगार्ड, पटेल चौक,गौशाला रोड, प्रहलाद मिल,पूर्व सांसद रेनू सिंह आवास, बिजली ग्रिड, अशोक नगर, डीएवी चौक, ओम हॉस्पिटल, सन्हौली पंचायत भवन, बाजार समिती,रोज बड़ एकेडमी, राबड़ी नगर होते हुए पैरवा धार तक आरसीसी ड्रेन स्ट्रोम वाटर ड्रेनेज वर्क का कार्य रु 48,56,73,000/- से कराने का प्रस्ताव तैयार कराकर राज्य सरकार को भेजा गया है।
भाजपा के कद्दावर नेता संजय खंडेलिया तलख लहजे मे कहते है पिछले पंद्रह सालो में नगर को मूलभूत सुविधाओं से महरूम रखा । पिछले सात महीनों से जब से नगरवासियो को बोर्ड भंग किये जाने की वजह से इन लोगों से निजात मिली है तो अब आशा बनी है की नगर का विकास संभव् हो पायेगा। *खगड़िया नगर परिषद क्षेत्र के लोगों को जलजमाव संकट से मिलेगी मुक्ति…* 48,56,73,000 की लागत से स्टॉर्म वॉटर ड्रेनेज योजना का मार्ग हुआ प्रशस्त: *संजय खंडेलिया*   🟥 आप पढ़ रहे हैं- शोषित पीड़ित जनता की आवाज़ *" कोशी एक्सप्रेस"*   *क्लिक कर पढें पूरी खबर* 👇 http://koshiexpressnews.com/9265/भाजपा नेता खंडेलिया ने सूबे के मुख्यमंत्री और विकास पुरुष नितीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद से मांग की है की इस जन उपयोगी और खगड़िया नगर परिषद के विकास मे मील का पत्थर साबित होने वाली ड्रेनेज योजना के लिए कैबिनेट की बैठक कर शीघ्र हि इस योजना की प्रशाशनिक स्वीकृति दी जाये और राशि विमुक्ति की कारवाई की जाये। श्री खंडेलिया ने पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी और माननीय सांसद चौधरी महबूब अली कैसर से दूरभाष से हुई बात का हवाला देते हुए बताया की जैसे ही जिला पदाधिकारी द्वारा भेजा गया प्रस्ताव राज्य सरकार को प्राप्त होगा,आवश्यक कारवाई अविलम्ब सुनिश्चित कराई जाएगी। खंडेलिया कहते है नगर परिषद मे बैठे लोग और नेताओं ने खगड़िआ को 15 वर्ष पीछे धकेल दिया। जब करना था तब तो कुछ किया नहीं और अब जब जिला प्रशासन और राज्य सरकार काम कर रही है तथा खगड़िआ नगर के विकास कार्यो को गति मिलने का मार्ग प्रशस्त हो रहा है तो खोखली और झूठी बयानबाजी कर जनता को गुमराह करने का असफल प्रयास कर रहे है।
संजय खंडेलिया ने एक वाक्य में कहा कि- जनाब …सम्भल जाइये,ये पब्लिक है सब जानती है।

नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक

 

 

 

 

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close