चौथम : अवैध शराब के धंधे में लिप्त दो सहोदर भाइयों को रंगेहाथ विदेशी शराब के साथ उत्पाद विभाग ने दबोचा …
चौथम : अवैध शराब के धंधे में लिप्त दो सहोदर भाइयों को रंगेहाथ विदेशी शराब के साथ उत्पाद विभाग ने दबोचा …
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ आज 21.10.2021 को उत्पाद विभाग की टीम ने उत्पाद अधीक्षक मध्य निषेध विकेश कुमार के दिशा निर्देश पर चौथम थाना अंतर्गत नवादा गांव अवस्थित छापामारी कर स्थानीय पलटू यादव के पुत्र नयन कुमार एवं सुनील कुमार को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। बताया गया है की दोनों आरोपी के पास से 30 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद हुई है। विदित हो की दिलीप कुमार सिंह, अवर निरीक्षक मध्य निषेध के अगुवाई में विभाग की टीम ने यह कार्रवाई कर गिरफ्तार किया है।
अवर निरीक्षक मध्य निषेध दिलीप कुमार ने प्रेस को बताया की फिलहाल पूरे मामले की जांच जारी है. जल्द ही तस्कर सलाखों के पीछे होगा. मालूम हो कि बिहार में शराबबंदी कानून लागू है. शराब पीना-पिलाना और बेचना अपराध है. इसके बावजूद शराब तस्कर तरह-तरह की तरकीब लगाकर अवैध शराब की तस्करी करने में लगे हुए हैं
छापामारी टीम में वीरेंद्र कुमार सिंह ए एल टी एफ प्रभारी, सोनम कुमारी अ. नि.मद्य. चौथम एवं मद्य निषेध सिपाही रोशन कुमार, नीरज कुमार, उत्तम कुमार, राजकुमार, रमेश कुमार एवं श्वेता कुमारी शामिल थे।
- नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक