
खगड़िया राजद जिलाध्यक्ष सह पूर्व एमएलसी प्रत्याशी ने पाँच दिवसीय झूलन महोत्सव का किया उद्घाटन… झूलन महोत्सव भगवान कृष्ण और राधा के चंचल और शाश्वत प्रेम का प्रतीक है – मनोहर यादव
खगड़िया राजद जिलाध्यक्ष सह पूर्व एमएलसी प्रत्याशी ने पाँच दिवसीय झूलन महोत्सव का किया उद्घाटन… झूलन महोत्सव भगवान कृष्ण और राधा के चंचल और शाश्वत प्रेम का प्रतीक है – मनोहर यादव
खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/ मंगलवार को बलुआही ठाकुरबाड़ी में आयोजित पाँच दिवसीय झूलन महोत्सव का उदघाटन पूर्व एमएलसी प्रत्याशी सह राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने किया।
उदघाटन के बाद उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज से पाँच दिनों तक चलने वाले झूलन महोत्सव का आज शुभारंभ हो गया है। प्रत्येक वर्ष बलुआही ठाकुरबाड़ी में सावन महीना में झूलन महोत्सव मनाया जाता है। झूलन महोत्सव का आयोजन बलुआही ठाकुरबाड़ी सौ वर्षों से भी अधिक समय से हो रहा है।
झूलन महोत्सव दिनांक-05 अगस्त 2025 एकादशी शुक्ल पक्ष तिथि से शुभारंभ हुआ है और 09 अगस्त 2025 पूर्णिमा के दिन तक होगा।इस अवसर पर राधा- कृष्ण को झूला झुलाया जाता है और पूरे विधी विधान से विशेष आरती और विशेष भोग लगाया जाता है। झूला को भी बढ़िया से रंग- बिरंगे फूल सजाया जाता है जिससे झूला देखने मे आकर्षक और मनमोहक लगता है। झूले भगवान कृष्ण और राधा के मस्ती भरे और प्रेमपूर्ण पलों के प्रतीक हैं। ये बारिश के मौसम में आनंद, प्रेम और भक्ति का प्रतीक हैं।
झूलन महोत्सव भगवान कृष्ण और राधा के चंचल और शाश्वत प्रेम का प्रतीक है। उनका प्रेम भक्तों को उस पवित्र, आध्यात्मिक बंधन की याद दिलाता है जो भौतिक संसार से परे है। जब भक्तगण मूर्तियों को झुलाते हैं, तो उन्हें एक विशेष प्रकार की गर्मजोशी और आनंद की अनुभूति होती है, जिसकी कोई तुलना नहीं है।
झूलन महोत्सव के अवसर पर बलुआही ठाकुरबाड़ी में आज से पाँच दिनों तक यानि 09 अगस्त तक शाम के सात बजे से रात्रि के बारह बजे तक भागवत कथा एवं 08 और 09 अगस्त को शाम के 04 बजे कुश्ती (दंगल) का आयोजन किया जायेगा।
इस अवसर पर पूर्व वार्ड पार्षद सह राजद जिला मीडिया प्रभारी रणवीर कुमार,राजद नगर अध्यक्ष चंद्रशेखर कुमार, बलुआही ठाकुरबाड़ी सचिव वेदो यादव, सदस्य गिरिश यादव,राजद नेता सकलदीप यादव, अभिजीत सिंह उर्फ सोनू, जितेंद्र कुमार,अजीत तिवारी आदि मौजूद थे।
नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*