मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलपति से मिलकर छात्र राजद एवं छात्र संघ ने विभिन्न समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन सौंपा…
मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलपति से मिलकर छात्र राजद एवं छात्र संघ ने विभिन्न समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन सौंपा…
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/आज 15 जून 2022 को छात्र राष्ट्रीय जनता दल खगड़िया एवं छात्र संघ कोशी कॉलेज की 5 सदस्य टीम के द्वारा मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलपति को खगड़िया के कोशी महाविद्यालय, महिला महाविद्यालय सहित मुंगेर विश्वविद्यालय के विभिन्न समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन सौंपा । वही पांच सदस्य कमेटी का नेतृत्व कर रहे छात्र राजद नेता रौशन कुमार ने कहा कि विगत 5 माह पूर्व कोशी महाविद्यालय के विभिन्न समस्याओं को लेकर छात्र संघ के द्वारा बहुत सारी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल किया गया था जिसके बाद विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि आए और उन्होंने लिखित आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द ही समस्याओं का समाधान हो जाएगा लेकिन स्थिति आज भी जस की तस बनी हुई है। कोशी महाविद्यालय कभी कोशी का कैंब्रिज कहा जाता था आज अपनी दयनीय स्थिति पर आंसू बहाने के लिए कोसी महाविद्यालय मजबूर है। आज भी कोसी महाविद्यालय में पी. जी. की पढ़ाई गिनी चुनी विषयों में हो रही है, रसायन शास्त्र ,जीव विज्ञान, भौतिकी में एक भी शिक्षक नहीं है। विगत 10 वर्षों से बावजूद छात्र यहां पर कैसे पढ़ाई करता होगा यह सोचना लाज़मी है । आज छात्र संघ के एक कमेटी मुंगेर विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू से मिलकर कोसी महाविद्यालय सहित विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों में हो रही विभिन्न समस्याओं को लेकर एक शिष्टाचार मुलाकात किया। जिसमें मुख्य रुप से कोशी कॉलेज में सभी विषयों में पी.जी. की पढ़ाई की मांग की गई ,रसायन शास्त्र, भौतिकी एवं जीव विज्ञान में एक भी शिक्षक नहीं है और आगामी नामांकन के पूर्व तीनों विषयों में शिक्षक बहाल किया जाए, 13 जून को स्नातक अंग्रेजी की परीक्षा ली गई थी जिसका प्रश्न पत्र पाठ्यक्रम से बाहर था इसलिए इस परीक्षा को रद्द किया जाए ,ऑनलाइन पोर्टल में बार-बार समस्याएं आती है उस समस्याओं को दूर किया जाए, कोसी महाविद्यालय में जिला कल्याण पदाधिकारी के पत्र के आलोक में एससी/ एसटी छात्रावास निर्माण का एनओसी दिया जाए ,कोशी कॉलेज में 10 वर्षों से अर्ध निर्मित पड़ा महिला छात्रावास को अभिलंब शुरू किया जाए ,प्रत्येक सत्र का कैलेंडर जारी करते हुए विलंब चल रहे सभी सत्र को नियमित किया जाए ,महाविद्यालय में पुस्तकालय एवं प्रयोगशाला को जल्द से जल्द सुचारू रूप से शुरू किया जाए ,महाविद्यालयों में मूलभूत समस्याओं जैसे शुद्ध पेयजल ,शौचालय ,साफ सफाई, छात्र कॉमन रूम ,छात्रा कॉमन रूम ,की व्यवस्था जल्द से जल्द ठीक किया जाए इन तमाम मांगों को लेकर मुंगेर विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू को मांग पत्र सौंपा गया और विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा आश्वासन दिया गया कि कुछ कमियां के वजह से समस्याएं हो रही है लेकिन बहुत जल्द छात्र हित के इन तमाम सवालों को पूरा किया जाएगा छात्र हमारे देश के भविष्य होते हैं, समाज के भविष्य होते हैं ,और छात्र हित के सवाल को प्राथमिकता देना विश्वविद्यालय प्रशासन का कर्तव्य है वही कोशी कॉलेज छात्रसंघ के छात्र राजद मुंगेर विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष मनीष यादव , टीपू सुल्तान मनसुरी, प्रिंस कुमार ने संयुक्त रूप से कहा यदि हम लोगों के मांग को अविलंब पूरा नहीं किया जाता है तो हम लोग के द्वारा पूर्व की भांति इस बार मुंगेर विश्वविद्यालय ,मुंगेर में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल किया जाएगा और जब तक हमारी तमाम मांगों को धरातल पर पूरा नहीं किया जाएगा तब तक अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल जारी रहेगा अन्यथा विश्वविद्यालय प्रशासन अभिलंब छात्र हितों के हितों के सवाल को जल्द से जल्द पूरा करें अन्यथा मुंगेर विश्वविद्यालय के सभी कॉलेजों के छात्रों के द्वारा मुंगेर विश्वविद्यालय का घेराव किया जाएगा और अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल किया जाएगा इस अवसर पर छात्र राजद मुंगेर विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष मनीष यादव ,छात्र संघ के पूर्व नेता विक्रांत कुमार उर्फ विक्की आर्य, प्रिंस कुमार, टीपू सुल्तान मंसूरी, राहुल कुमार ,नंदन कुमार, कुमार धीरेंद्र ,अंकुश राज सहित अन्य दर्जनों छात्र नेता मुंगेर विश्वविद्यालय में मौजूद थे
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक