MLC राजीव कुमार ने त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों के बकाया मानदेय एवं वेतन से जुड़ी समस्याओं का मामला सदन में उठाया…
MLC राजीव कुमार ने त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों के बकाया मानदेय एवं वेतन से जुड़ी समस्याओं का मामला सदन में उठाया…
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ आज सोमवार 27 जून को बिहार विधान परिषद में एमएलसी राजीव कुमार द्वारा सदन में त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों के बकाया मानदेय एवं वेतन से जुड़ी मांग को सदन में उठाया गया। एमएलसी प्रतिनिधि राकेश कुमार सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति कर बताया कि एमएलसी राजीव कुमार ने चुनाव के दौरान जो भी त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों से जुड़ी मांग अपने चुनावी संकल्प में उठाया था उसके निराकरण में लग गये हैं। आज सदन में पंचायती राज विभाग के मंत्री से पूछा कि यह बतलाने की कृपा करेंगे कि क्या यह सही है कि बेगूसराय जिला के भगवानपुर प्रखंड के पंचायत राज नरहरिपुर के मुखिया तथा वार्ड सदस्यों का मानदेय पिछले ढाई वर्षों से नहीं मिला है ; ( ख ) क्या यह सही है कि बेगूसराय तथा खगड़िया जिला में दर्जनों पंचायत ऐसे हैं जिनमें त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों का मानदेय काफी दिनों से लंबित रखा गया है ; यदि उपर्युक्त खंडों के उत्तर स्वीकारात्मक हैं , तो क्या सरकार त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों को उनका मानदेय ससमय देने का विचार रखती है , यदि हां तो कबतक , नहीं तो क्यों ?
इसपर मंत्री ने कहा कि अभी तक बकाया का भुगतान नही हुआ है तो यह जांच का विषय है दोषी अधिकारियों पर कारवाई की जायेगी। सरकार ने ऑनलाइन ट्रांसफर की सुविधा कर रखी है। वहीं एमएलसी राजीव कुमार ने मंत्री का ध्यान मानदेय की बढ़ोतरी की तरफ किया और कहा कि आपने भी चुनाव के दौरान पंचायत प्रतिनिधियों के वेतन बढ़ोतरी की बात कही थी कम से कम वार्ड सदस्यों का मानदेय 5000/- पांच हजार किया जाय। सदन में पंचायत प्रतिनिधियों की मांग को प्रमुखता से उठाने पर परबता मुखिया संघ के अध्यक्ष बालकृष्ण शर्मा, सौढ दक्षिणी मुखीया उमेश सिंह , खीरा डीह मुखिया राहुल सिंह , मुखिया निरंजन चौधरी, मुखिया काजल कुमारी,मुखिया प्रिया कुमारी, वार्ड सदस्य बलराम केवट,उपमुखिया लाल मोहन ने इसके लिये एमएलसी राजीव कुमार का आभार जताया।
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक