खगड़िया जिला स्थापना दिवस पर होगा शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन… इच्छुक प्रतिभागियों को किया गया आमंत्रित….
खगड़िया जिला स्थापना दिवस पर होगा शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन… इच्छुक प्रतिभागियों को किया गया आमंत्रित… खगड़िया/ कोशी एक्सप्रेस/ कल 10मई को खगड़िया जिला स्थापना दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन खगड़िया के सौजन्य से जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष के निर्देशानुसार खगड़िया जिला शतरंज संघ द्वारा एक दिवसीय रैपिड शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन चित्रगुप्त नगर स्थित खेल भवन के प्रांगण में प्रातः 9 बजे से किया जाएगा ।उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला शतरंज संघ के सचिव बिप्लब रणधीर ने बताया कि उपरोक्त प्रतियोगिता में सभी आयु वर्ग के खिलाड़ियों के लिए भाग ले सकते हैं । सभी इच्छुक प्रतिभागीयों के लिए 9939213944, 8541985511, 7808055495 संपर्क नम्बर जारी किया गया। संघ के अध्यक्ष रंजीत कांत वर्मा ने जिला स्थापना दिवस के 41वे वर्षगांठ पर जिले वासियों को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की । खगड़िया जिला शतरंज संघ के उपाध्यक्ष प्रद्युम्न सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा आयोजित खेलों से खिलाड़ियों का मनोबल ऊंचा होगा इस अवसर पर संयुक्त सचिव चंदन कुमार निर्णायक राजकुमार सहित कई खेल प्रेमी मौजूद थे।
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक