लोजपा (रा) के बिहार प्रदेश सचिव रतन पासवान को सुपौल जिला का संगठन सह प्रभारी का मिला कार्यभार…कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर : शिवराज यादव

लोजपा (रा) के बिहार प्रदेश सचिव रतन पासवान को सुपौल जिला का संगठन सह प्रभारी का मिला कार्यभार…कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर : शिवराज यादवलोजपा (रा) के बिहार प्रदेश सचिव रतन पासवान को सुपौल जिला का संगठन सह प्रभारी का मिला कार्यभार...कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर : शिवराज यादव
खगड़िया/ कोशी एक्सप्रेस/आज 6-5-2022 को खगड़िया जिला लोजपा रा कार्यालय में जिलाध्यक्ष शिवराज यादव, जिला प्रवक्ता मनीष कुमार उर्फ नाटा सिंह, सदर प्रखंड अध्यक्ष रोशन पासवान जिला महासचिव सरुण पासवान लेवर सेल जिलाध्यक्ष संजू झा सहित दर्जनों कार्यकताओं ने बिहार प्रदेश सचिव रतन पासवान को सुपौल जिला का संगठन सह प्रभारी प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी द्वारा बनाए जाने पर माला पहनाकर स्वागत किया।साथ ही जिलाध्यक्ष शिवराज यादव ने कहा कि रतन पासवान हमलोगों के पुराने साथी है जिनका खगड़िया मे पार्टी संगठन की मजबूती मे अहम योगदान रहा है । पार्टी ने संगठन के प्रति इनकी निष्ठा एवं राजनीतिक कार्य कुशलता को देखकर जो नयी जिम्मेदारी दी है उससे जिले के कार्यकताओं मे संगठन के प्रति हौसला एवं उत्साह बढा है। जिला प्रवक्ता मनीष कुमार उर्फ नाटा सिंह एवं सदर प्रखंड अध्यक्ष रोशन पासवान ने कहा कि रतन पासवान को सुपौल का सह प्रभारी बनाकर पार्टी ने जिले का सम्मान बढावा है, इसके लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान, प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी को खगड़िया जिला लोजपा रा की ओर से आभार व्यक्त करता हूँ।
इस अवसर पर प्रदेश सचिव सह सुपौल जिले के संगठन सह प्रभारी रतन पासवान ने कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी उन्हें दी है उसपर खड़ा उतरने का प्रयास करुँगा। पहले अपने जिले में संगठनिक कार्य करता था अब जिम्मेदारी बढी है अपने जिले के साथ साथ सुपौल मे काम कर नया अनुभव का भी फायदा होगा।जिले के साथियों ने जो स्नेह और सहयोग अब तक दिया उसके लिए सबौ का आभार साथ ही उन्हें इस लायक समझने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान एवं प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारीजी का दिल से आभार।

नोटं- प्रसारित समाचार की  जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से  प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक

 

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close