खगड़िया: डीएम नवीन कुमार राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक में सख्त…लंबित मापी कार्यों की शिथिलता को देखते हुए संबंधित अमीनों के मानदेय भुगतान पर लगाया रोक..

खगड़िया: डीएम नवीन कुमार राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक में सख्त…लंबित मापी कार्यों की शिथिलता को देखते हुए संबंधित अमीनों के मानदेय भुगतान पर लगाया रोक..

 

खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/ समाहरणालय सभाकक्ष में जिलाधिकारी नवीन कुमार की अध्यक्षता में राजस्व संबंधित एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य लंबित मापी कार्यों की स्थिति, परिमार्जन प्लस, दाखिल खारिज, आधार सीडिंग और फील्ड स्तर पर* कर्मचारियों की जवाबदेही सुनिश्चित करना था। बैठक के दौरान यह पाया गया कि विभिन्न अंचलों में मापी शुल्क जमा होने एवं मापी तिथि निर्धारित होने के बावजूद मापी कार्य लंबित हैं। इस पर जिलाधिकारी ने गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए संबंधित अमीनों और राजस्व कर्मियों से स्पष्टीकरण करने निर्देश, अपर समाहर्ता को दिया। वहीं संबंधित अमीनों का अगले आदेश तक मानदेय भुगतान पर रोक लगाया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि अंचल स्तर पर मापी जैसे संवेदनशील कार्यों में विलंब के कारण अनावश्यक भूमि विवाद उत्पन्न होते हैं, जिससे विधि-व्यवस्था प्रभावित होती है और आम जनता को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। बैठक के क्रम में परबत्ता अंचल के एक कर्मचारी से भी स्पष्टीकरण मांगा गया। यह स्पष्ट किया गया कि संबंधित कर्मचारी द्वारा हल्का लगार, बैसा एवं खैराडीह में “अभियान बसेरा” योजना में असंतोषजनक कार्य प्रदर्शन किया गया है साथ ही परिमार्जन प्लस पोर्टल के अंतर्गत NOT FIT FOR ALLOTMENT की श्रेणी में भी कार्य निष्पादन बेहद कमजोर पाया गया, जिसे लेकर जिलाधिकारी ने नाराज़गी जताई और जवाबदेही निर्धारित की। जिलाधिकारी  नवीन कुमार ने सख्त लिहाजे में निर्देश दिया कि यदि आगामी समीक्षा बैठक तक कार्यक्षमता में स्पष्ट सुधार नहीं हुआ तो संबंधित कर्मियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी बैठक के अंत में जिलाधिकारी श्री नवीन कुमार ने जिलेवासियों से अपील की कि राजस्व से संबंधित किसी भी समस्या को लेकर वे सीधे अपने अंचल कार्यालय में जाकर अंचलाधिकारी से संपर्क करें, ताकि निष्पक्ष और पारदर्शी समाधान सुनिश्चित हो सके सभी अंचलाधिकारियों को भी निर्देशित किया गया कि वे कार्यालय अवधि में कार्यालय में ही बैठना सुनिश्चित करें। साथ ही नागरिकों की समस्याओं के समाधान को प्राथमिकता दें।

नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*

 

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close