कल 21 अप्रैल को युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष दिव्यांशु भारद्वाज युवा संवाद कार्यक्रम में होंगे शामिल : बबलू मंडल
कल 21 अप्रैल को युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष दिव्यांशु भारद्वाज युवा संवाद कार्यक्रम में होंगे शामिल : बबलू मंडल
खगड़िया/ कोशी एक्सप्रेस/ आज 20 अप्रैल 2022 को स्थानीय कचहरी रोड स्थित जिला जनता दल यूनाइटेड के जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष बबलू मंडल के नेतृत्व में जदयू नेताओं के साथ बैठक आयोजित हुई। जदयू जिला अध्यक्ष ने बताया है कि कल गुरुवार 21 अप्रैल को समाहरणालय के सामने एसपाइस मीटिंग हॉल में युवा संवाद कार्यक्रम किया जाना सुनिश्चित है ,जिसकी तैयारी कर ली गई है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष दिव्यांशु भारद्वाज भाग लेंगे।उक्त आशय की जानकारी
जदयू के जिला अध्यक्ष बब्लू कुमार मंडल ने दी है।
श्री मंडल ने बताया कि सतरह वर्षों के दरम्यान हमारी सरकार बिहार के विकास,समाज सुधार के साथ साथ युवाओं के लिए क्या सब कुछ किये उस पर युवाओं के बीच विस्तृत रूप से चर्चा की जाएगी।साथ ही पार्टी संगठन की मजबूती के लिए युवाओं को अधिकाधिक संख्या में जदयू से जोड़ने का काम जोड़ों से चलाया जा रहा है उसकी समीक्षा होगी।
इस अवसर पर जदयू जिला कार्यालय में पार्टी प्रवक्ता अरविन्द मोहन,जिला सुनील कुमार मुखिया, जिला महासचिव आचार्य राकेश पासवान शास्त्री,रामविलाश महतों, जिला सचिव अनुज कुमार शर्मा एवं युवा जदयू के नीतीश सिंह उपस्थित थे।
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक