जागरूकता अभियान: सरस्वती विद्या मंदिर, मुंगेर में आग से बचाव को लेकर दी गई जानकारी…

जागरूकता अभियान: सरस्वती विद्या मंदिर, मुंगेर में आग से बचाव को लेकर दी गई जानकारी…जागरूकता अभियान: सरस्वती विद्या मंदिर, मुंगेर में आग से बचाव को लेकर दी गई जानकारी...मुंगेर/ कोशी एक्सप्रेस/ आज मंगलवार 12 अप्रैल 2022 को सरस्वती विद्या मंदिर, मुंगेर के वंदना प्रशाल में आग से बचाव के लिए बिहार अग्निशमन सेवा, मुंगेर द्वारा जागरूकता अभियान आयोजित किया गया। इस अभियान में सम्मिलित छात्रों एवं आचार्यों को सम्बोधित करते हुए अग्निशमन पदाधिकारी अजय कुमार सिंह एवं अग्निशामक दल के सदस्यों ने अग्नि से सुरक्षा के विभिन्न उपायों को विस्तार पूर्वक बताया। उन्होंने कहा कि आग एक रासायनिक प्रतिक्रिया है जो इंधन, ऊष्मा एवं हवा के बीच होने वाली प्रतिक्रिया के कारण हमारे सामने आती है। जागरूकता अभियान: सरस्वती विद्या मंदिर, मुंगेर में आग से बचाव को लेकर दी गई जानकारी...आग तीन तरह की होती है। पहला सामान्य, दूसरा एलपीजी गैस से लगने वाली आग और तीसरा विभिन्न कारणों से लगने वाली आग। आगे उन्होंने इस अवसर पर आग लगने की स्थिति में प्राथमिक उपचार को सबसे महत्वपूर्ण बताया। विभिन्न स्रोतों से लगने वाली आग को बुझाने के लिए कार्बन डाइऑक्साइड गैस अग्निशामक सबसे उपयुक्त है। आग बुझाने के कुछ उपायों जैसे अग्निशामक यंत्र के सेफ्टी पिन को तोड़कर आग बुझाकर कर दिखाया गया। उन्होंने बताया कि हमें ऐसा प्रयास करना चाहिए कि आग नहीं लगे इसके लिए घर बनाते समय अच्छे किस्म के बिजली की तार जिसे प्रशिक्षित मिस्त्री के द्वारा ही लगवाना चाहिए।

मौके पर उपस्थित विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय कुमार सिंह ने छात्रों को बताए गए तरीकों को अपनाकर आग से बचने के लिए कहा एवं अग्निशामक विभाग के समस्त पदाधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपप्रधानाचार्य उज्ज्वल किशोर सिन्हा, बालिका खंड की प्रधानाचार्या कीर्ति रश्मि सहित समस्त आचार्य एवं छात्र उपस्थित थे।

नोटं- प्रसारित समाचार की  जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से  प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close