जयंती पर विशेष : महात्मा ज्योतिबा फुले बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे: शास्त्री
जयंती पर विशेष : महात्मा ज्योतिबा फुले बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे: शास्त्री… खगड़िया/ कोशी एक्सप्रेस/ आज 11 अप्रैल 2022 को शहर स्थित समाजवादी विचारक मंच के कार्यालय में महात्मा ज्योतिबा फुले की 195 वीं जयंती समारोह हर्षोल्लास के साथ मनायी गई, जिसकी अध्यक्षता समाजवादी विचारक गौतम गुप्ता नी की और मंच संचालन दलित युवा संग्राम परिषद् के प्रदेश अध्यक्ष व जदयू नेता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने किया।सर्वप्रथम उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों के द्वारा उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया गया एवं उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प दुहराया गया।
इस अवसर पर राकेश पासवान शास्त्री ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले सामाजिक क्रांति के अग्रदूत,महान समाज सुधारक, लेखक, दार्शनिक, विचारक व बहुमुखी प्रतिभा के धनी महापुरूष थे।
श्री शास्त्री ने कहा कि महात्मा फुले साहब जहां हर वर्ग समुदाय के लिए शिक्षा से जोड़ने की मुखालफत की वहीं जात-पात छुआ-छूत, बाल विवाह व दहेज प्रथा आदि भारतीय समाज में व्याप्त कुरीतियों के घोर विरोधी और विधवा पुनर्विवाह के समर्थक थे।ऐसे महामानव के विचारों को आत्मसात करने की आवश्यकता है।यही इनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
अपने अध्यक्षीय संबोधन में गौतम गुप्ता ने कहा कि समाज और देश हित में ज्योतिबा फुले के द्वारा किये गये बेहतर व सराहनीय कार्यों से प्रभावित होकर विट्ठल राव कृष्णाजी वंडेकर ने इन्हें महात्मा की उपाधि से सम्मानित किया था।आज जरूरत है महात्मा फुले के पदचिन्हों पर चलने का तभी समतामूलक समाज की परिकल्पना संभव हो सकता है।
समारोह में दलित युवा संग्राम परिषद् के प्रदेश महासचिव सह कांग्रेस खेल प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष राजेश कुमार पासवान, परिषद् के प्रदेश संयुक्त सचिव श्रवण पासवान,सूरज गुप्ता, सूर्यवंश कुमार, बब्लू साह,पिन्टू साह, नन्दकिशोर सिन्हा,दशरथ कुमार एवं प्रभू मलाकार आदि दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थे।
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक