भ्रष्ट आवास सहायक सुधांशु व सुमन पर गिरी गाज… डीडीसी अभिलाषा शर्मा ने इन दोनों को किया बर्खास्त …
भ्रष्ट आवास सहायक सुधांशु व सुमन पर गिरी गाज…
डीडीसी अभिलाषा शर्मा ने इन दोनों को किया बर्खास्त …
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ उप विकास आयुक्त श्रीमती अभिलाषा शर्मा द्वारा खगड़िया में आवास प्लस योजना के तहत विभिन्न प्रखंडों से प्राप्त हो रही अनियमितताओं की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए टीम गठित कर जांच कराई जा रही है और जांचोपरांत अनियमितता में दोषी पाए गए गोगरी प्रखंड के गोगरी पंचायत के ग्रामीण आवास सहायक सुमन कुमार एवं चौथम प्रखंड के तेलौंछ पंचायत के आवास सहायक सुधांशु कुमार के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए इन्हें चयनमुक्त कर दिया गया है।
उप विकास आयुक्त ने अनियमितता हेतु दोषी पाए गए एक अन्य कर्मी पर भी कार्रवाई की गई है। गोगरी प्रखंड के देवठा पंचायत के आवास सहायक के मानदेय से 1 वर्ष तक राशि की कटौती का आदेश दिया गया है।
उप विकास आयुक्त द्वारा दिनांक 30.03.22 को अलौली प्रखंड के हरिपुर पंचायत में आवास प्लस योजना के संबंध में प्राप्त शिकायत की जांच स्वयं की गई थी। इस पंचायत में पाई गई त्रुटियों के संबंध में आवास सहायक आशीष कुमार से स्पष्टीकरण पूछा गया है।
गोगरी प्रखंड के झिटकियां, बन्नी एवं महेशपुर पंचायत में भी गड़बड़ी की शिकायतें मिली हैं। इन पर भी उप विकास आयुक्त ने जांच उपरांत आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
आज दिनांक 05.04.22 को डायरेक्टर, डीआरडीए मो० शहादत हुसैन के नेतृत्व में जांच टीम परबत्ता प्रखंड के पिपरालतीफ में आवास के संबंध में शिकायत की जांच कर रही है और अनियमितता की पुष्टि होने पर कार्रवाई की जा सकती है।
उप विकास आयुक्त ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि आवास प्लस योजना में कोई भी अनियमितता और शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अनियमितता एवं क्रम भंग की शिकायत प्राप्त होने पर टीम गठित कर विधिवत जांच होगी एवं दोषी पाए जाने पर आवास सहायकों, पर्यवेक्षकों एवं लेखापालों का अनुबंध रद्द किया जा सकता है।अयोग्य लोगों को लाभ देने के संबंध में अनियमितता की शिकायतों को गंभीरता से लिया जाएगा और दोषी कर्मियों को कड़ी सजा दी जाएगी। सही काम करने वाले कर्मियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के लाभ को योग्य लाभुकों तक पहुंचाना सुनिश्चित किया जाएगा।
उन्होंने निर्देश दिया कि आवास प्लस योजना में पारदर्शी एवं स्वच्छ तरीके के साथ योग्य एवं चिन्हित आवासहीन लाभुकों को लाभ पहुंचाते हुए इस योजना को सफल बनाने में सभी संबंधित कर्मी पूरी निष्ठा के साथ कार्य करें।
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक