
खगड़िया: जदयू प्रदेश सलाहकार अनुराधा कुमारी और डॉ. अमर सत्यम सहित आठ को मिली रोगी कल्याण समिति के सदस्य की जिम्मेवारी..
खगड़िया: जदयू प्रदेश सलाहकार अनुराधा कुमारी और डॉ. अमर सत्यम सहित आठ को मिली रोगी कल्याण समिति के सदस्य की जिम्मेवारी…
खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/प्राप्त सूचनानुसार बुधवार को बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा राज्य के सभी जिला अस्पतालों की रोगी कल्याण समिति सह शासी निकाय का गठन किया गया। बताया जाता है कि खगड़िया सदर अस्पताल रोगी कल्याण समिति का गठन किया है। जिसमें आठ लोगों को शामिल किया गया ।जिले के सदर अस्पताल में आठ सदस्यीय रोगी कल्याण समिति के शासी निकाय का गठन स्वास्थ विभाग द्वारा पत्र जारी करते हुए बताया गया है कि जिसमें जदयू नेत्री सह जदयू प्रदेश सलाहकार अनुराधा कुमारी, डॉक्टर अमर सत्यम सहित अन्य लोगों को मनोनीत किया गया है।
वहीं रोगी कल्याण समिति में पंकज चौधरी, राजू फोगला, डॉ. बी के दास, भाजपा नेता नंदू शाह, बीजेपी जिला उपाध्यक्ष प्रमोद साह व लक्ष्मी देवी भी शामिल हैं। मालूम हो कि रोगी कल्याण समिति का मुख्य उद्देश्य जिला अस्पतालों की कार्यप्रणाली को बेहतर बनाना, स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार लाना और अस्पतालों के प्रबंधन को सुचारु रूप से संचालित करना है। जदयू नेत्री अनुराधा कुमारी व डॉ अमर सत्यम ने संयुक्त रूप से बताया कि जिला अस्पताल रोगी कल्याण समिति में खगड़िया के सामाजिक लोगों को शामिल किया जाना एक सराहनीय निर्णय है, जिससे स्थानीय जनहित से जुड़ी आवाज अब सीधे स्वास्थ्य प्रबंधन तक पहुंचेगी। वहीं मनोनयन पर भाजपा जिलाध्यक्ष शत्रुध्न भगत, जदयू जिलाध्यक्ष बबलू मंडल, राकेश पासवान शास्त्री, हर्षवर्धन कुशवाहा, राजवर्धन कुशवाहा समेत पार्टी के अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है।
नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*