न्यू होली गंगेज पब्लिक स्कूल परिसर में खगड़िया जिला प्रशासन के सहयोग से चार दिवसीय नाट्योत्सव का होगा आयोजन… नाटकों का मंचन 25 से 28 मार्च तक …
न्यू होली गंगेज पब्लिक स्कूल परिसर में खगड़िया जिला प्रशासन के सहयोग से चार दिवसीय नाट्योत्सव का होगा आयोजन… नाटकों का मंचन 25 से 28 मार्च तक …
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ प्राप्त सूचनानुसार आगामी 25 मार्च 2022 से 28 मार्च तक भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय एवं बिहार सरकार के कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में जिला प्रशासन, खगड़िया के सहयोग से चातुर्य नाट्योत्सव का आयोजन किया जा रहा है।
मालूम हो की नाटकों का मंचन शहर के न्यू होली गैंजेज पब्लिक स्कूल में किया जायेगा। बताया गया है कि 25 मार्च को संजय उपाध्याय द्वारा निर्देशित “अंधों का हाथी” , 26 मार्च को प्रवीण कुमार गुंजन द्वारा निर्देशित “विद्रोही राजकुमार”, 27 मार्च को अमित रोशन द्वारा निर्देशित “कठकरेज” एवं 28 मार्च को ललित पोखरिया द्वारा निर्देशित “मॉडल बिहार” नाटक का मंचन होना है।
इन नाटकों के मंचन के लिए 2 टीम बेगूसराय, 1 टीम पटना तथा 1 टीम लखनऊ से आ रही हैं। नाटकों का मंचन संध्या 7 बजे से होना है।
खगड़िया जिले के कला मर्मज्ञ सुधि जन नाटकों के मंचन के दौरान उपस्थित होकर इनका आनंद लेंगे और नाट्य उत्सव को सफल बनावेंगे।
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक