स्मृति शेष संजय सिंह को विभिन्न राजनीतिक दलों के नेतागण एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा दी गई श्रद्धांजलि…
स्मृति शेष संजय सिंह को विभिन्न राजनीतिक दलों के नेतागण एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा दी गई श्रद्धांजलि…
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ 20 मार्च 2022 को शहर के बलुआही स्थित अम्बेडकर भवन में मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान व राकांपा के जिला अध्यक्ष स्मृति शेष संजय सिंह के सम्मान में शोक श्रद्धांजलि संकल्प सभा सह वर्तमान समकालीन राजनीतिक बनाम मानवाधिकार एवं हमारी भूमिका पर विचार गोष्ठी का आयोजन देश बचाओ अभियान व मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान के बैनर तले समाजवादी विचारक गौतम गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
सभा का सफल संचालन देश बचाओ अभियान के संस्थापक अध्यक्ष सह मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान के जिला महासचिव किरण देव यादव ने किया।
सर्व प्रथम उपस्थित विभिन्न राजनीतिक दलों के नेतागण एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा दिवंगत संजय सिंह के तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर कोटि-कोटि नमन किया गया। और उनके आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन धारण कर प्रकृति से प्रार्थना किया गया।
सबों ने संजय सिंह अमर रहे, जबतक सुरज चांद रहेगा संजय सिंह तेरा नाम रहेगा। संजय भाई तेरे अरमानों को मंजिल तक पहुंचायेंगे जैसे नारों का गगनभेदी उद्घोष भी किया गया।
वक्ताओं ने जहां संजय सिंह के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर विस्तृत चर्चा करते हुए उन्हें एक महान संघर्षशील, क्रांतिकारी, समाजसेवी व मिलनसार नेता बताया। वहीं वर्तमान समकालीन राजनीतिक बनाम मानवाधिकार एवं हमारी भूमिका विषयक् पर विस्तृत चर्चा किया।
सभा में संजय सिंह की प्रतिमा स्थापित करने की आवाजें भी उठी और मानवाधिकार हनन को लेकर निकट भविष्य में आन्दोलन करने पर भी बल दिया।
किरण देव यादव ने सामाजिक सौहार्द, शांति सद्भावना बिगड़ने की संभावनाएं के मद्देनजर सरकार से फिल्म कश्मीर फाइल पर अविलंब प्रतिबंध लगाने की मांग सरकार से की । श्री यादव ने कहा कि भाई संजय सिंह के द्वारा किये गये जनसाधारण का कार्य कभी भी भूलाया नहीं जा सकता है।वे एक महान बिभूति थे।उनकी भरपाई निकट भविष्य में असंभव है।
संविदा कर्मचारी महासंघ के प्रदेश प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने कहा कि समाज में सबों को जीने का अधिकार बराबर है, लेकिन समाज के कुछ तथाकथित लोग जीना तो चाहते हैं पर दूसरों को जीने नहीं देना चाहते हैं।नसल,रंग,भाषा,जाति-धर्म, ऊंच-नीच,गरीब-अमीर के आधारित आज भी दुर्भावना व्याप्त है।संविदा आधारित नौकरी देकर देश के युवाओं व युवतियों का शोषण-दोहन किया जा रहा है।सामाजिक कुरीतियों के बदौलत आज भी अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लोगों को अपमान सहना पड़ रहा है।ऐसी गलत संस्कृतियों को त्याग कर मजबूत राष्ट्रीय निर्माण हेतु स्वतंत्रता व समानता के साथ जीवन जीने का अधिकार मानवाधिकार कानून का सम्मान करना चाहिए।यही संजय सिंह के सम्मान में सच्ची श्रद्धांजलि होगी।संजय सिंह के आकस्मिक निधन से सामाजिक आन्दोलन को गहरा आघात पहुंचा है ।
इस अवसर पर राकेश कुमार शास्त्री, प्राणेश कुमार अधिवक्ता, डॉ0 कमल किशोर यादव अधिवक्ता, चन्द्र शेखर मंडल, अब्दुल गनी,सांसद प्रतिनिधि हीरालाल यादव, राजद के पंकज यादव, एनामूल हक,कांग्रेस के रिजवान आलम,मुख्तार अब्बासी अधिवक्ता, कवि सुखनन्दन पासवान, राज कुमार गुप्ता, अमरजीत पासवान, शंकर पासवान, आनन्द राज,सुनील कुमार, अरविन्द कुमार, शम्भु पोद्दार, राजो देवी, इशरत खातून एवं सामाजिक कार्यकर्ता रोशनी प्रवीण राजद नेता प्रफुल्ल चंद्र घोष मृत्युंजय कुमार आदि दर्जनों गणमान्य लोगों ने भी उक्त विषयक् पर विस्तृत चर्चा किया।
नेताओं ने स्मृति शेष संजय सिंह के आश्रितों को 5 लाख जल्द भुगतान करने की जिलाधिकारी से मांग किया।
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक