15 मार्च 2022 को एमएलसी प्रत्याशी मनोहर यादव करेंगे नॉमिनेशन .. नामांकन अवसर पर अपने दिल से आशीर्वाद दें – संजीव यादव

15 मार्च 2022 को एमएलसी प्रत्याशी मनोहर यादव करेंगे नॉमिनेशन .. नामांकन अवसर पर अपने दिल से आशीर्वाद दें – संजीव यादव15 मार्च 2022 को एमएलसी प्रत्याशी मनोहर यादव करेंगे नॉमिनेशन .. नामांकन अवसर पर अपने दिल से आशीर्वाद दें - संजीव यादव

खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ प्रदेश में एमएलसी चुनाव 2022 में सभी पार्टियों के उम्मीदवार अपना भाग्य आजमाएंगे.
मालूम हो कि बिहार के 24 विधान परिषद की सीटों पर होने वाले चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने विगत दिनों तारीखों का एलान कर दिया है. चुनाव आयोग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार चार अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. वहीं, नौ मार्च को चुनाव के बाबत नोटिफिकेशन जारी होगा. 16 मार्च तक नामांकन दाखिल किए जाएंगे.चुनाव आयोग ने बताया कि 4 अप्रैल को मतदान होगा और 7 अप्रैल को रिजल्ट आएगा. विधान परिषद चुनाव के लिए 9 मार्च को अधिसूचना जारी हो जाएगी. उम्मीदवार अपना नामांकन 16 मार्च तक कर पाएंगे. नामांकन पत्रों की जांच 17 मार्च को होगी. 21 मार्च तक नाम वापस लिए जा सकेंगे.15 मार्च 2022 को एमएलसी प्रत्याशी मनोहर यादव करेंगे नॉमिनेशन .. नामांकन अवसर पर अपने दिल से आशीर्वाद दें - संजीव यादव

खगड़िया राजद युवा उपाध्यक्ष संजीव कुमार यादव ने बताया कि आगामी 15 मार्च 2022 को राजद वाममोर्चा महागठबंधन समर्थित निकाय प्राधिकार 19 बेगूसराय खगरिया विधान परिषद क्षेत्र के प्रत्याशी मनोहर कुमार यादव अपना नामांकन पर्चा दाखिल करेंगे। संजीव यादव ने इस नॉमिनेशन के पावन अवसर पर खगड़िया बेगूसराय के सम्मानित जनप्रतिनिधियों एवं शुभचिंतकों से अनुरोध किया है कि वे अपने तहेदिल से आशीर्वाद देकर विजय होने का शंखनाद करें।15 मार्च 2022 को एमएलसी प्रत्याशी मनोहर यादव करेंगे नॉमिनेशन .. नामांकन अवसर पर अपने दिल से आशीर्वाद दें - संजीव यादव
विदित हो की विगत दिनों राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक सहित राजद जिलाध्यक्ष कुमार रंजन पप्पू ,सी पी आई जिला सचिव प्रभाकर सिंह, राज्य कार्यकारणी सदस्य प्रभाशंकर सिंह,एनटेक कार्यकारी जिलाध्यक्ष रमेशचंद्र चौधरी, जिला कार्यकारिणी सदस्य विभाषचंद्र चौधरी ,सी पी आई जिला परिषद सदस्य चंद्रकिशोर यादव, राजद जिला उपाध्यक्ष प्रकाश राम, नगर पार्षद रणवीर कुमार राजद नेता चंदन सिंह ,नगीना यादव व लोगों ने एमएलसी प्रत्याशी मनोहर कुमार यादव को विजयी बनाने का संकल्प लेते हुए इनकी कार्य कुशलता और तमाम सेवाओं को बताया.15 मार्च 2022 को एमएलसी प्रत्याशी मनोहर यादव करेंगे नॉमिनेशन .. नामांकन अवसर पर अपने दिल से आशीर्वाद दें - संजीव यादव15 मार्च 2022 को एमएलसी प्रत्याशी मनोहर यादव करेंगे नॉमिनेशन .. नामांकन अवसर पर अपने दिल से आशीर्वाद दें - संजीव यादव
संजीव यादव ने बताया की मनोहर यादव ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सफल जनप्रतिनिधियों के पास पहुंचकर शालीनता पूर्वक उन्हें सम्मानित करते हुए अपने संकल्प और सेवा भावना से अवगत कराया।

 

नोटं- प्रसारित समाचार की  जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से  प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close