जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास निर्माण का मार्ग हुआ प्रशस्त… खगड़िया- मुंगेर एवं बेगूसराय जिले के अति पिछड़ा वर्ग के छात्रों को मिलेगा लाभ: डीएम

जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास के निर्माण का मार्ग हुआ प्रशस्त… खगड़िया- मुंगेर एवं बेगूसराय जिले के अति पिछड़ा वर्ग के छात्रों को मिलेगा लाभ: डीएम…

जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास के निर्माण का मार्ग हुआ प्रशस्त... खगड़िया- मुंगेर एवं बेगूसराय जिले के अति पिछड़ा वर्ग के छात्रों को मिलेगा लाभ: डीएम

खगड़िया/ कोशी एक्सप्रेस/आज 03.03.22 को खगड़िया जिले में जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास के निर्माण हेतु अवध बिहारी संस्कृत महाविद्यालय, रहीमपुर के अधिकारिता में स्थित चयनित स्थल के संबंध में अनापत्ति प्रदान करने के लिए त्रिसदस्यीय कमेटी ने अपनी अनुशंसा कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय को प्रेषित की। विश्वविद्यालय द्वारा भेजे गए त्रिसदस्यीय कमेटी में पूर्व विधान पार्षद डॉ दिलीप चौधरी, रुदल राय एवं शकुंतला गुप्ता शामिल थे।जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास के निर्माण का मार्ग हुआ प्रशस्त... खगड़िया- मुंगेर एवं बेगूसराय जिले के अति पिछड़ा वर्ग के छात्रों को मिलेगा लाभ: डीएम

उल्लेखनीय है कि लंबे समय से जिले में जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास के निर्माण हेतु उपयुक्त जगह ढूंढा जा रहा था। खगड़िया प्रखंड में स्थित अवध बिहारी संस्कृत महाविद्यालय, रहीमपुर की अधिकारिता वाली भूमि पर जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास के निर्माण हेतु 1 एकड़ जमीन को चिन्हित कर कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत महाविद्यालय से अनापत्ति प्रमाण पत्र की मांग की गई थी।
अनापत्ति प्रदान करने के संबंध में कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के सिंडिकेट की बैठक में त्रिसदस्यीय कमेटी का गठन कर स्थल का भौतिक जांच करते हुए अपनी अनुशंसा सहित प्रतिवेदन भेजने का निर्देश कमेटी को दिया गया था। इसी के अनुपालन के क्रम में आज जिलाधिकारी डॉक्टर आलोक रंजन घोष की उपस्थिति में इस कमेटी के सदस्यों द्वारा जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास के निर्माण हेतु संस्कृत महाविद्यालय की अधिकारिता में पड़ने वाली प्रस्तावित जमीन का मुआयना किया गया और स्थल पर ही व्यापक लोकहित में फैसला लेते हुए में छात्रावास के निर्माण के पक्ष में अपनी अनुशंसा कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय को भेजने की घोषणा की और कमेटी के अनुशंसा के आलोक में प्रतिवेदन विश्वविद्यालय के कुलपति को प्रेषित कर दिया गया। शीघ्र ही इस संबंध में विश्वविद्यालय का अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त हो जाएगा और तत्पश्चात जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास का निर्माण प्रारंभ हो जाएगा।
विदित हो कि कर्पूरी जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास का निर्माण बिहार सरकार के पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा कराया जा रहा है और इसके लिए कार्यकारी एजेंसी के रूप में बिहार राज्य पुल निर्माण निगम को चयनित किया गया है। जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास का निर्माण राज्य सरकार की एक अत्यंत ही महत्वाकांक्षी योजना है।
जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास में अति पिछड़ा वर्ग के इंटरमीडिएट या इससे ऊपर के पाठ्यक्रम के छात्रों को आवासीय सुविधा प्रदान की जाती है। छात्रावास के निर्माण से खगड़िया के साथ मुंगेर एवं बेगूसराय जिले के अति पिछड़ा वर्ग के छात्रों को भी लाभ प्राप्त होगा। छात्रावास निर्माण हेतु कमेटी द्वारा स्थल की जांच कर अपने स्तर से स्वीकृति देकर प्रतिवेदन प्रेषित करने से स्थानीय लोगों में हर्ष व्याप्त है और उन्होंने इसकी प्रशंसा की है। इससे खगड़िया जिले के निवासियों की एक पुरानी मांग पूरी हो जाएगी। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जानकारी दी कि शीघ्र ही अन्य छात्रावासों के निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध करा दिया जाएगा और उनका निर्माण प्रारंभ कराया जाएगा।
इस अवसर पर अपर समाहर्ता शशत्रुंजय कुमार मिश्रा, अनुमंडल पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार मिश्रा, अंचलाधिकारी खगड़िया अंबिका प्रसाद, जदयू के जिलाध्यक्ष बबलू मंडल, जदयू नेता चंद्र किशोर कुमार, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के अभियंता एवं बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे।

 

नोटं- प्रसारित समाचार की  जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से  प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close