दिव्यांगजनों के लिए गुड न्यूज … शिविर में मुफ्त मिलेगा मोटर ट्राइसाइकिल सहित अन्य सहायक उपकरण : एमपी, खगड़िया
दिव्यांगजनों के लिए गुड न्यूज … शिविर में मुफ्त मिलेगा मोटर ट्राइसाइकिल सहित अन्य सहायक उपकरण : एमपी, खगड़िया…खगड़िया/ कोशी एक्सप्रेस/ खगड़िया सांसद चौधरी महबुब अली कैसर का प्रयास रंग ला रहा है। भारत सरकार के उपक्रम रूरल एलक्ट्रिफिकेशन कॉर्पोरेशन के सहयोग से सांसद के अथक प्रयास के बाद दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरण के लिए खगड़िया में 02 और 03 मार्च 2022 को मुफ्त शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए खगड़िया जिलाधिकारी ने जगह भी चिन्हित कर लिया है। जिसमें गोगरी,परबत्ता और बेलदौर के दिव्यांगजनों को 02 मार्च 2022 को जनता हाई स्कूल गोगरी, और खगड़िया, मानसी, चौथम एवं अलौली के लिए 03 मार्च 2022 को बुनियादी केंद्र, खगडिया प्रखंड कार्यलय जगह का चयन किया गया है।
सांसद के निजी सचिव ने बताया कि इस शिविर में मोटर ट्राइसाइकिल सहित अन्य आवश्यक उपकरण का वितरण किया जायेगा। और सिमरी बख्तियारपुर और हसनपुर विधानसभा के दिव्यांगजनों के लिए भी जगह को चिन्हित करने की बात कहा। साथ ही जिला के दिव्यांगजनों को तय शिविर में शामिल होने के लिये अनुरोध किया है।
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक