नई सोच- नई उम्मीद के साथ समाजसेवी संदीप केडिया ने नगर अध्यक्ष पद के लिए अपनी दावेदारी का किया शंखनाद… आशीर्वाद सभा में स्वच्छ-सुंदर व भयमुक्त खगड़िया निर्माण का लिया संकल्प …
नई सोच- नई उम्मीद के साथ समाजसेवी संदीप केडिया ने नगर अध्यक्ष पद के लिए अपनी दावेदारी का किया शंखनाद… आशीर्वाद सभा में स्वच्छ-सुंदर व भयमुक्त खगड़िया निर्माण का लिया संकल्प …
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ 21 फरवरी 2022 रविवार को स्थानीय दुलारी कथा भवन परिसर में नगर परिषद् क्षेत्र के भावी अध्यक्ष पद के प्रत्याशी समाज सेवी संदीप केडिया के द्वारा आयोजित आशीर्वाद सभा की अध्यक्षता जदयू के जिला महासचिव आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने की और इन्होंने ही अपने शायराना अंदाज में सभा मंच का संचालन भी किया जिससे बीच बीच में सभा से वाह वाह व तालियों की गड़गड़ाहट होती रही।
सभा को संबोधित करते हुए जदयू के जिला अध्यक्ष बब्लू कुमार मंडल,लोजपा पा.गूट के जिला अध्यक्ष मोहम्मद मासूम,गोपाल तुल्सियान,डॉ.एस के पंसारी,प्रमोद केडिया ,प्रशांत खण्डेलिया,दीपक बजाज,जदयू की जिला उपाध्यक्ष चन्दन कुमारी एवं महेश शर्मा ने कहा कि संदीप केडिया स्वच्छ छवि के सुयोग्य व्यक्ति हैं। इसलिए वैश्य समाज एकजूटता कायम कर आगामी नगर परिषद् अध्यक्ष पद के लिए होंने वाले चुनाव में संदीप केडिया को सहयोग समर्थन और आशीर्वाद देंगे तो निश्चित ही वैश्य समाज का जहां सम्मान बढ़ेगा वहीं खगड़िया नगर परिषद् की जर्जर व बदहाल स्थिति में गुणात्मक परिवर्तन संभव हो पायेगा।
समाज सेवी संदीप केडिया ने नगर परिषद् के अध्यक्ष पद से चुनाव में अपनी दावेदारी देने के लिए उपस्थित अपने व्यवसायिक समाज के लोगों से हाथ जोड़कर आशीर्वाद मांगा। उन्होंने कहा कि पहले निर्वाचित वार्ड पार्षद के द्वारा नगर सभापति का चुनाव होता था अब सीधे जनता जनार्दन के मत से चुनाव होंना है।इसलिए हम आश्वस्त करते हैं कि आप हमें हिम्मत आशीर्वाद दें,हम आपको स्वच्छ सुन्दर और भयमुक्त खगड़िया देंगे । खगड़िया नगर की बदतर व नारकीय स्थिति से उवारने का काम करेंगे।
अपने अध्यक्षीय संबोधन में आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने कहा कि आप सभी वैश्य समाज का एकरूपता के साथ संदीप केडिया जी को संभावित नगर परिषद् अध्यक्ष पद के चुनाव में आशीर्वाद चाहिए।इन्हें आशीर्वाद देते हैं तो सियासत की सियासत कौन कहे विकास के मायने में नाकामयाब लोगों की रियासत बदल जाएगी। साथ ही नगर वासियों में स्वच्छ सुन्दर खगड़िया के लिए परिवर्तन की जो नई सोच नई उम्मीद जगी है उस उम्मीदों पर संदीप केडिया जी शत-प्रतिशत खड़े उतरने का काम करेंगे।धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ अधिवक्ता अजय कुमार सिंह ने किया।
इस अवसर पर जदयू नेत्री सरीता बजाज,अशोक कुमार देव,अरूण सिंह, सज्जन कुमार केडिया, अरूण कुमार वर्मा,पप्पू कुमार,ऋषिकेश एवं वकिल ठाकुर आदि मारवाड़ी युवा मंच तथा अखिल भारतीय वैश्य महा सभा के पदाधिकारियों सहित दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थे।
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक