कामरेड नारायण बिहारी प्रसाद की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन…
कामरेड नारायण बिहारी प्रसाद की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन…
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ आज 29 जनवरी को जाने माने मार्क्सवादी विचारक कामरेड नारायण बिहारी प्रसाद उर्फ राजा बाबू की प्रथम पुण्यतिथि मनाई गई । इस अवसर पर स्वराज इंडिया पार्टी के जिला कार्यालय स्थित स्वराज सभागार में स्वराज इंडिया पार्टी के वरिष्ठ नेता गौतम गुप्ता की अध्यक्षता में कोरोना काल में उपेक्षित शिक्षा एवं खेल विषय पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस पुण्यतिथि सह विचार गोष्ठी का संचालन कामरेड नारायण बिहारी प्रसाद के पुत्र स्वराज इंडिया पार्टी के जिला प्रवक्ता बिप्लव रणधीर ने किया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में पटना के प्रख्यात शिक्षाविद् गगन गौरव ने कामरेड राजा बाबू को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि आज कोरोना काल में राज्य और देश ही नहीं पूरे विश्व स्तर पर शिक्षा व्यवस्था चरमरा गई है। आज देश में मात्र 13% बच्चों को शिक्षा वास्तव में उपलब्ध है एवं कृष्णकांत पुरूषोत्तम ने कहा कि नारायण बिहारी जो अपनी विचारधारा के रूप में विरासत छोड़ गए हैं वे आज भी हमारे मध्य उपस्थित हैं । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विजय कुमार सिंह ने कहा कि कामरेड राजा बाबू वास्तव में गरीबों मजदूरों के दिलों पर राज करते थे।नागेन्द्र सिंह त्यागी ने अपने संबोधन में कहा कि आज कोरोना के आड़ में देश एवं राज्य की सरकारों ने छात्रों को शिक्षा और खिलाड़ियों को खेल से दूर करने की साज़िश रची है । अभय कुमार वर्मा ने कहा कि कामरेड ताउम्र पक्के मार्क्सवादी विचारक थे उन्होंने अपने जीवन-काल में निः सहाय लोगों की सेवा की वे होम्योपैथिक चिकित्सक के अच्छे जानकार भी थे। प्रभाकर सिंह, रजनीश कुमार, प्रद्युम्न कुमार सिंह ने कहा कि कामरेड की मुस्कान हमेशा हमारे दिलों में रहेगी। कार्यक्रम को संजय कुमार गुप्ता, अभिषेक कुमार, नवीन कुमार यादव, त्रिभुवन प्रसाद जालान, प्रफुल्ल चंद्र घोष,प्राणेश कुमार, संजय कुशवाहा, राहुलचन्द्र सिंह, अमरीश यादव, प्रभाकर प्रभात, वरिष्ठ पत्रकार चन्द्रशेखरम, रविश चन्द्र सिन्हा, अरविंद कुमार सिंह, मनीष कुमार सिंह,आदी ने संबोधित किया इस अवसर पर अमलेश मौर्यवंशी, अनिल वर्मा, भरत चौधरी, अमरजीत कुमार सिंह, उदयशंकर, मदनमोहन सिंह, नवीन गोयनका, डॉ उमेश प्रसाद सिंह, राजकुमार, चन्दन कुमार, ने कामरेड नारायण बिहारी प्रसाद उर्फ राजा बाबू को श्रद्धांजलि अर्पित की।
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक