खगड़िया: संविदा कर्मियों की सेवा स्थायी हो, अन्यथा होगा चरणबद्ध आन्दोलन : शास्त्री

खगड़िया IMA -IDA चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों ने कोरोना वायरस का लिया प्रिकॉशनरी बूस्टर डोज...

खगड़िया: संविदा कर्मियों की सेवा स्थायी हो, अन्यथा होगा चरणबद्ध आन्दोलन : शास्त्रीखगड़िया: संविदा कर्मियों की सेवा स्थायी हो, अन्यथा होगा चरणबद्ध आन्दोलन : शास्त्री

खगड़िया/ कोशी एक्सप्रेस/ आज 17 जनवरी 2022 को बिहार राज्य संविदा कर्मी महा संघ के आह्वान पर पूर्व निर्धारित राज्यव्यापी सेवा स्थायीकरण व वेतनमान को लेकर विभिन्न विभागों में कार्यरत संविदा, आउटसोर्सिंग व अवर्गीकृत कर्मियों ने पंचायत, प्रखण्ड, अनुमंडल से लेकर जिला मुख्यालय तक अपने अपने बांयें हाथ में काला पट्टी बांध कर सरकारी कार्यों का निपटारा किया।

इधर बिहार राज्य संविदा कर्मी महा संघ के प्रदेश प्रवक्ता, मुंगेर प्रमंडलीय प्रभारी व सह जिला अध्यक्ष आचार्य राकेश कुमार शास्त्री ने कहा कि जिन संविदा, आउटसोर्सिंग व अवर्गीकृत कर्मियों के दक्षतापूर्ण मेहनत के बदौलत राज्य सरकार अपनी कार्य उपलब्धि का ढ़िंढ़ोरा पीटने से थकती नहीं हैं।उन्हीं कर्मियों के साथ सौतेला व्यवहार करना कतई कानून संबद्ध नहीं है। लेवर एक्ट में प्रावधानित प्रोविजन पांच वर्ष से अधिक वर्षों से हर सरकारी दफ्तरों में काम करने वाले संविदा-नियोजित, वेल्ट्रॉन आधारित, आउटसोर्सिंग व अवर्गीकृत आदि कर्मी को परमानेंट ऑफ ग्रेच्यूटी और समान काम- समान वेतन का लाभ मिलना चाहिए।इस बाबत सरकार को एक अप्रच्यूनिटी दिया गया एक अवसर दिया, जो अशोक चौधरी कमिटी के अनुशंसा के आलोक में अभी तक सरकार मौन बैठी हुई है।वर्ष 15 अगस्त 2018 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गांधी मैंदान में माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के द्वारा घोषणा किया गया कि संविदा कर्मी आज से अपने को आजाद माने।आज से संविदा कर्मियों की नौकरी पक्की मानी जाएगी।फिर सीएम साहब के घोषणा के अनुरूप कोई कार्रवाई नहीं हुई है।कल नौकरी रहेगी या नहीं इसी भय के साये में अल्प मानदेय पर भी कुशलता पूर्वक ये सभी कर्मी सरकार के लिए काम रहे हैं।
  शास्त्री ने कहा कि इन कर्मियों की सेवाओं को स्थायीकरण, वेतनमान देने,सामाजिक सुरक्षा सहित श्रम कानूनों के तहत देय सुविधाएं मुहैय्या कराने की दिशा में सरकार सरकार सकारात्मक कदम नहीं उठाती है तो फिर 17 से 31 जनवरी तक काला पट्टी लगाओ आन्दोलन तक हीं सीमित नहीं रहा जाएगा बल्कि संविदा कर्मियों को एक मंच पर लाकर बृहत रूप से महा आन्दोलन और महा पंचायत का रूपरेखा अख्तियार किया जाएगा।
वहीं कार्यपालक सहायक संघ तथा संविदा कर्मी महा संघ के जिला अध्यक्ष अमरजीत कुमार भारती ने कहा कि वेल्ट्रॉन के माध्यम से कार्यरत डाटा इन्ट्री ऑपरेटरों, कार्यपालक सहायकों सहित आवास कर्मी, मनरेगा कर्मी, स्वास्थ्य कर्मी, आशा- ममता इत्यादि कर्मियों की सेवा स्थायी व वेतनमान सरकार को लागू करना होगा नहीं हम संविदा कर्मी महा संघ सरकार के विरुद्ध ईंट से ईंट बजा देंगे।
इस अवसर पर ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक अभिषेक कुमार, लेखा सहायक राजेश कुमार, ग्रामीण आवास सहायक रूबी कुमारी अकेली, पंचायत रोजगार सेवक सुवोध कुमार सुमन, कार्यपालक सहायकों में कृष्ण मुरारी कुमार, निखिल कुमार, नीरज कुमार, रजनीश कुमार, कुणाल कुमार, रौशन कुमार, शशिकान्त सिन्हा, प्रेरणा कुमारी, समता कुमारी, आशा कुमारी, डाउली कुमारी,चांदनी कुमारी, निशा कुमारी, अमित कुमार हिटलर, सोनू कुमार, पिंकेश कुमार, स्वास्थ्य संविदा कर्मी संघ के रिपुंजय कुमार, चन्द्र मोहन गुप्ता शेखर कुमार, राजेश कुमार, संविदा कर्मी महा संघ के जिला संयोजक सुवोध कुमार, आवास कर्मी संघ जिला संयोजक संतोष आर्या, सचिव मधुसूदन कुमार,आकाश कुमार, अभिनव कुमार, अभिषेक भारती, राजू यादव, अभय कुमार, सुनील कुमार पासवान, प्रियतम कुमार, गणित कुमार, विनीत कुमार,राजीव रंजन, नीतीश कुमार दास, अशोक मरांडी, स्मिता कुमारी, आदि दर्जनों कर्मी उपस्थित थे।

नोटं- प्रसारित समाचार की  जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से  प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close