माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल में उत्साहपूर्वक मनाया गया खगड़िया का 44वां स्थापना दिवस…एमएलसी अनामिका सिंह पटेल ने दीप प्रज्वलित कर किया कार्यक्रम का शुभारंभ

माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल में उत्साहपूर्वक मनाया गया खगड़िया का 44वां स्थापना दिवस…एमएलसी अनामिका सिंह पटेल ने दीप प्रज्वलित कर किया कार्यक्रम का शुभारंभ

खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/ खगड़िया के गौरवशाली इतिहास को समर्पित, रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ माउंट लिटेरा ज़ी स्कूल, खगड़िया में 44वां स्थापना दिवस बड़े ही उत्साह और धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष पुष्पांजलि अर्पण और दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इसके बाद प्राचार्या श्रीमती रीतू श्रीवास्तव ने उद्घाटन भाषण दी। कक्षा 7 की एक छात्रा ने भक्ति भावना से सरस्वती वंदना प्रस्तुत की, वहीं कक्षा 6 और 7 के छात्रों ने एक मोहक पारंपरिक नृत्य की प्रस्तुति दिया। इन सभी प्रस्तुतियों का निर्देशन एमएलजेडएस के शिक्षकों द्वारा आर.एम. शरीक खान के मार्गदर्शन में किया गया था। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एमएलसी श्रीमती अनामिका सिंह पटेल थीं, जिन्होंने बिहार के इतिहास में खगड़िया की उपस्थिति और महत्व पर एक प्रभावशाली भाषण दिया। इन आयोजनों ने विद्यालय में एक जीवंत और एकजुट वातावरण का निर्माण किया, जिससे छात्रों में अपने संस्थान के प्रति गर्व और सम्मान की भावना उत्पन्न हुई। स्थापना दिवस समारोह ने यह संदेश दिया कि शिक्षा केवल पाठ्य पुस्तकों तक सीमित नहीं है, बल्कि छात्रों के सर्वांगीण विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। इस अवसर पर  माउंट लिटरा ज़ी स्कूल प्राचार्य श्रीमती रितु श्रीवास्तव , RM मो. शारीक , एडमिन हेड  सुजीत, साक्षी , आईटी विभाग  प्रभात , स्पोर्ट्स टीचर मिलन , मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव संतोष एवं कई शिक्षक एवं माउंट लिटरा जी परिवार के अन्य सदस्य उपस्थित रहे ।

नोट – प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक

 

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close