गुड न्यूज: सदर अस्पताल खगड़िया में 48 लाख की लागत से 20 बेड आईसीयू बनने का मार्ग हुआ प्रशस्त… एमपी कैसर का प्रयास सराहनीय रहा: बबलू मंडल

गुड न्यूज: सदर अस्पताल खगड़िया में 48 लाख की लागत से 20 बेड आईसीयू बनने का मार्ग हुआ प्रशस्त… एमपी कैसर का प्रयास सराहनीय रहा: बबलू मंडल…गुड न्यूज: सदर अस्पताल खगड़िया में 48 लाख की लागत से 20 बेड आईसीयू बनने का मार्ग हुआ प्रशस्त... एमपी केसर का प्रयास सराहनीय रहा: बबलू मंडलखगड़िया/ कोशी एक्सप्रेस/ प्राप्त सूचनानुसार भारत सरकार के ऊर्जा विभाग के अंतर्गत संचालित होने वाले रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन कॉर्पोरेशन के आरईसी फाउंडेशन ने खगड़िया सदर अस्पताल में 20 बेड के आईसीयू की स्थापना हेतु अपने सामाजिक निगमित दायित्व कोष से 48.26 लाख की राशि प्रदान करने की सहमति जिला प्रशासन को दे दी है। खगड़िया सांसद चौधरी मेहबूब अली केशर के निजी सचिव ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया की पिछले काफी दिनों से सांसद महोदय सादर अस्पताल में सुविधाओ को बेहतर करने हेतु प्रयासरत थे। इस क्रम में अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट के स्थापना का कार्य संपन्न हो चुका है और अब अगली कड़ी के तौर पर 20 बेड के आईसीयू सेंटर की स्थापना के लिए आरईसी फाउंडेशन के द्वारा 48.26 लाख रुपए की राशि प्रदान करने की सहमति जिला प्रशासन खगड़िया को प्राप्त हो चुकी है।गुड न्यूज: सदर अस्पताल खगड़िया में 48 लाख की लागत से 20 बेड आईसीयू बनने का मार्ग हुआ प्रशस्त... एमपी कैसर का प्रयास सराहनीय रहा: बबलू मंडल निजी सचिव कहते है जिला पदाधिकारी खगड़िया ने सांसद महोदय के आग्रह पर त्वरित करवाई करते हुए आरईसी फाउंडेशन को डीपीआर भेजने का कार्य संपादित किया और मा.सांसद ने भारत सरकार के पावर मिनिस्टर आर के सिंह जी के सहयोग से इस कार्य को निष्पादित किया।खगड़िया सांसद के इस जनकल्याणकारी पहल से खगड़िया को नए साल 2022 में एक सौगात मिलनी तय है।भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील कुमार, गुड न्यूज: सदर अस्पताल खगड़िया में 48 लाख की लागत से 20 बेड आईसीयू बनने का मार्ग हुआ प्रशस्त... एमपी कैसर का प्रयास सराहनीय रहा: बबलू मंडल जेडीयू जिलाध्यक्ष बबलू मंडल,लोजपा जिलाध्यक्ष मो.मासूम,हम जिलाध्यक्ष संजय यादव, वीआईपी जिलाध्यक्ष मनोहर सहनी, जेडीयू अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष मो. साहेबउद्दीन सहित सैकड़ों एनडीए कार्यकर्ताओ ने सांसद के इस प्रयास की भूरी भूरी प्रशंशा की और साधुवाद दिया।

नोटं- प्रसारित समाचार की  जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से  प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close