जितेंद्र कुमार को मिली कोशी कॉलेज के छात्र राजद यूनियन अध्यक्ष की कमान व गौरव बने उपाध्यक्ष…
जितेंद्र कुमार को मिली कोशी कॉलेज के छात्र राजद यूनियन अध्यक्ष की कमान व गौरव बने उपाध्यक्ष…खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ आज 24 दिसंबर 2021 को छात्र राजद का एक बैठक कोशी महाविद्यालय में आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता मुंगेर विश्वविद्यालय के छात्र राजद के विश्वविद्यालय अध्यक्ष करण कुमार के नेतृत्व में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में प्रदेश सचिव छात्र राजद हेमंत सिंह, प्रदेश राजद नेता कमल यादव, अमन कुमार ,नीतीश कुमार मौजूद थे ।इसी बैठक में छात्र राजद का विस्तार करते हुए जितेंद्र कुमार को कोशी कॉलेज का छात्र अध्यक्ष एवं गौरव कुमार को कोशी कॉलेज का छात्र उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया। वहीं दर्जनों छात्रों ने छात्र राजद के प्रति अपनी आस्था व्यक्त करते हुए छात्र राजद का सदस्यता ग्रहण किया।
इस अवसर पर खगड़िया जिला का छात्र राजद नेता रौशन कुमार ने कहा कि जिले में शैक्षणिक माहौल खराब होता जा रहा है जिसको लेकर के छात्र राजद आगामी 8 जनवरी को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को खगड़िया आगमन पर जिले की शैक्षणिक स्थिति से अवगत कराने का काम करेंगे । छात्र राजद का एक शिष्टमंडल टीम मुख्यमंत्री से मिलकर कोशी कॉलेज , महिला कॉलेज, केडीएस कॉलेज ,केएमडी कॉलेज सहित सभी हाई स्कूल के दैनिक स्थिति से अवगत कराएंगे ताकि खगड़िया में खराब शैक्षणिक व्यवस्था में सुधार किया जा सके। वही प्रदेश सचिव छात्र राजद हेमंत सिंह ने छात्र राजद की सदस्यता ग्रहण करने वाले छात्र एवं कॉलेज अध्यक्ष के मनोनयन का बधाई देते हुए छात्र नेताओं को संबोधित करते हुए कहा कि छात्र राजद हमेशा छात्र छात्राओं के हक और अधिकार की बात करती है और उसकी समस्याओं के समाधान की लड़ाई लड़ती है, इसलिए छात्रों का विश्वास छात्र राजद के प्रति बढ़ती जा रही है। विश्वविद्यालय की खराब शैक्षणिक स्थिति को लेकर छात्र राजद खगड़िया की शिष्टमंडल टीम खगड़िया आगमन पर नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री से मिलकर समाधान की बात करेंगे। वही इस बैठक को छात्र नेता राहुल कुमार ,नितीश कुमार दिलखुश कुमार ,हिमांशु कुमार अंजन कुमार ,बबलू कुमार, प्रिंस कुमार ने भी संबोधित किया एवं इस अवसर पर दर्जनों छात्र नेता इस बैठक में उपस्थित थे।
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक