नशाखोरी के विरुद्ध नप क्षेत्र वार्ड 23-24 के नागरिकों ने एकजुट होकर बैठक आहूत की… नई पीढ़ी को नशा से मुक्ति दिलाकर ही आदर्श समाज की कल्पना साकार हो सकती है- मनोहर यादव़

नशाखोरी के विरुद्ध नप क्षेत्र वार्ड 23-24 के नागरिकों ने एकजुट होकर बैठक आहूत की… नई पीढ़ी को नशा से मुक्ति दिलाकर ही आदर्श समाज की कल्पना साकार हो सकती है- मनोहर यादव़नशाखोरी के विरुद्ध नप क्षेत्र वार्ड 23-24 के नागरिकों ने एकजुट होकर बैठक आहूत की... नई पीढ़ी को नशा से मुक्ति दिलाकर ही आदर्श समाज की कल्पना साकार हो सकती है- मनोहर यादव़

खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ आज 23.11.2021 को बलुआही ठाकुरबारी में नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर- 23 और 24 के आमजनों के साथ एक बैठक की गई।
बैठक की अध्यक्षता पूर्व नगर सभापति मनोहर कुमार यादव ने की। बैठक मुख्य रूप से समाज में व्यापाक पैमाने पर नये- नये तरह के नशा सामग्री ( स्मैक ,कफसीरफ, सुलेशन, यूरिया आदि जहरीले पदार्थ से बने शराब) की बिक्री एवं सेवन से समाज के युवा पीढ़ी और आमजन को मुक्त कराने तथा वार्ड नं-23 -24 के मध्य सड़क एवं नाला को अतिक्रमण मुक्त कर नया सड़क एवं नाला निर्माण कराने को लेकर की गई।नशाखोरी के विरुद्ध नप क्षेत्र वार्ड 23-24 के नागरिकों ने एकजुट होकर बैठक आहूत की... नई पीढ़ी को नशा से मुक्ति दिलाकर ही आदर्श समाज की कल्पना साकार हो सकती है- मनोहर यादव़
पूर्व नगर सभापति मनोहर कुमार यादव ने कहा कि आज समाज के अधिंकाश नवयुवक नशा का आदी हो चुका है हर चैक चैराहे पर खुलेआम जहरीली शराब, स्मैक आदि बेचा जा रहा है जिससे कि आज के बच्चे नशा के आदि होते जा रहे हैं। समाज को नशा से बचाने के लिए आज हमलोग बैठक कर रहे हैं कि समाज नशा मुक्त कैसे हो इसके लिए समाज के सभी लोगो का सहयोग की आवश्यकता है।
बैठक में उपस्थित नगर थानाध्यक्ष रामस्वार्थ पासवान ने कहा कि समाज में नशा बिक्री एवं सेवन से मुक्त करने के लिए समाज के आमलोगों के सहयोग के बिना संभव नहीं है । पुलिस हर सम्भव प्रयास कर रही है कि समाज में शराब एवं अन्य तरीके के नशीली पदार्थों कीे बिक्री एवं सेवन से रोका जा सके। इसके लिए पुलिस लगातार कारवाई कर रही है। आमजन का सहयोग रहेगा तो निश्चित रूप से समाज को नशा मुक्त कर दिया जायेगा। समाज के आमजन का यह पहल बहुत सुंदर है।नशाखोरी के विरुद्ध नप क्षेत्र वार्ड 23-24 के नागरिकों ने एकजुट होकर बैठक आहूत की... नई पीढ़ी को नशा से मुक्ति दिलाकर ही आदर्श समाज की कल्पना साकार हो सकती है- मनोहर यादव़
नगर पार्षद रणवीर कुमार ने कहा कि बलुआही के मुख्य सड़क वार्ड नं – 23 एवं 24 के मध्य सड़क निर्माण को लेकर विचार विमर्श किया गया और कहा कि इस सड़क को अधिकांश लोग नाला को अतिक्रमण कर लिया है और सड़क पर गिट्टी बालू आदि गिराकर जाम किये हुए रहते हैं जिससे लोगों को आने जाने में काफी परेशानी होती है और किसी तरह की अनहोनी होने पर उस समय न तो एम्बुलेंस जा पाता है और न ही अग्निशमन का गाड़ी जा पाता है।
सड़क पर जो भी व्यक्ति मकान बनाने के लिए गिट्टी ,बालू ,ईंट गिराते हैं वे लोग दो से तीन घण्टे के अंदर अपना समान हटा लें नहीं तो नगर प्रशासन जुर्माना करेगी।
इस सड़क का निर्माण होना है इसलिए नाला से स्वयं अतिक्रमण हटा लें और नाला एवं सड़क निर्माण में सहयोग करें नहीं तो नगर प्रशासन विधि सम्मत कारवाई करेगी और जुर्माना भी करेगी।
बैठक में नगर पार्षद अजय चैधरी, संजीव प्रकाश उर्फ पप्पू सिंह, बलुआही ठाकुरबाड़ी के अध्यक्ष महेष्वर प्रसाद सिंह,सदानंद सिंह, मो० नसीम उर्फ लंबू, कुंजबिहारी पासवान, किसुन यादव,अशोक सिंह, अशोक यादव,अंगद यादव, गोपाल कुमार सिंह,वेदो यादव,नंदन यादव,लालो यादव सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

 

नोटं- प्रसारित समाचार की  जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से  प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close