
बिहार: महिला रोजगार योजना से हर परिवार की महिला बनेगी स्वरोजगारी, NDA सरकार तेज़ रफ्तार में – संजय खंडेलिया
महिला रोजगार योजना से हर परिवार की महिला को मिलेगा स्वरोजगार… NDA की सरकार बिहार में रफ्तार पकड़ रही – संजय खंडेलिया …खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/ बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खंडेलिया ने अपनी बातों को लेकर कहा कि बिहार में महिलाओं के लिए रोजगार के नए अवसर खुल गए हैं। मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत, राज्य के हर परिवार की एक महिला को स्वरोजगार शुरू करने का मौका मिलेगा।
बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खंडेलिया ने बताया कि योजना के तहत शुरुआत में 10 हजार रुपए की पहली किस्त दी जाएगी, जबकि आगे चलकर कुल 2 लाख रुपए तक अतिरिक्त आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। यह योजना महिलाओं को छोटे व्यवसाय, हस्तशिल्प, खेती या अन्य स्वरोजगार गतिविधियां शुरू करने में मदद करेगी। श्री खंडेलिया ने कहा कि यह पहल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की दूरदर्शी योजनाओं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों के सहयोग से संभव हुई है। उन्होंने यह भी बताया कि बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के समर्थन से राज्य में महिलाओं के लिए स्वरोजगार के नए अवसर और मजबूत हुए हैं।सरकार महिलाओं के उत्पादों की बिक्री के लिए हाट बाजार विकसित करने की योजना भी बना रही है, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में बनी वस्तुएं सीधे ग्राहकों तक पहुँच सकें और महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जा सके। इच्छुक महिलाएं आवेदन प्रक्रिया के लिए जल्द ही ग्रामीण विकास विभाग से संपर्क कर सकेंगी। वित्तीय सहायता सीधे महिलाओं के बैंक खातों में ट्रांसफर की जाएगी, जो सितम्बर 2025 से शुरू होगी।
संजय खंडेलिया ने कहा कि यह योजना न केवल महिलाओं को रोजगार देने में मदद करेगी, बल्कि बिहार की आर्थिक गति को भी और तेज करेगी। संजय खंडेलिया ने आगामी विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर भी उम्मीद जताई और कहा कि NDA की सरकार फिर से बनकर बिहार में विकास और महिला सशक्तिकरण की दिशा में तेजी लाएगी।
नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*