खगड़िया: घूस नहीं देने पर आग बबूला होकर सीआई विनोद कर्ण ने अपने पद का किया दुरुपयोग.. मुझे अंचल कार्यालय बुलाकर आपत्तिजनक अश्लील शब्दों से किया तार तार- रानी देवी/पीड़िता

खगड़िया: घूस नहीं देने पर आग बबूला होकर सीआई विनोद कर्ण ने अपने पद का किया दुरुपयोग.. मुझे अंचल कार्यालय बुलाकर आपत्तिजनक अश्लील शब्दों से किया तार तार- रानी देवी/पीड़िता…

खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ आज 30 अक्टूबर 2021 को एक गरीब पीड़ित महिला रानी देवी ( पति-चन्द्रदेव साह, उत्तरी हाजीपुर, वार्ड-16 ) रोती विलखते प्रेस कार्यालय पहुंचकर  प्रामाणिक तथ्यों सहित अवगत कराया कि कल दिनांक 29 अक्टूबर 2021 को सदर अंचल सीआई विनोद कर्ण एवं राजस्व कर्मचारी कमलेश सिंह ने फोन पर सूचना देकर रानी देवी को सदर अंचल कार्यालय लगभग एक बजे बुलाया और सीआई बिनोद कर्ण ने पीड़िता को गाली गलौज करते हुए प्रताड़ित किया। इतना ही नहीं पीड़िता रानी देवी को उसके मजदूर पति चन्द्रदेव साह के सामने आपत्तिजनक अश्लील शब्दों से तार तार करने का दुस्साहस किया।
मालूम हो कि इस घटना का कारण उक्त महिला द्वारा राजस्व रसीद काटने के नाम पर मांगी गई तीस हजार रुपये की शिकायत डीएम तथा अंचल अधिकारी से दिनांक 24.9.21 को की गई थी।
इसके पूर्व दिनांक 13.9.21 को पीड़िता ने जि.लो.शि.नि. पदा. के यहां मामला दर्ज कराने का साहस किया था।
विदित हो कि जिला भू-अर्जन कार्यालय द्वारा रेलवे ओभर ब्रिज निर्माण हेतु एलएस वाद संख्या 01/2017-18 मौजा सन्हौली थाना-268, खाता-155 खेसरा-635 जमाबंदी-834, तौजी-4958 रकबा साढे सात धूर जमीन की लगभग 0.006 डिशमिल जमीन उक्त निर्माण कार्य में लिया जाना है। इस सरकारी नोटिस के बाद पैतृक जमीन के हकदारों ने राजस्व रसीद हेतु संबंधित विभाग के यहां आवेदन सहित केबाला की प्रति अनेक बार देते देते थक गये और अन्ततः मामला जि.लो.शि.नि. में कार्रवाई हेतु दर्ज कराया गया।
आश्चर्य है कि रिश्वतखोरी के लिए पीड़िता को बार बार अंचल कार्यालय तथा राजस्व कर्मचारी ने बुलाबुलाकर परेशान किया और कल 29 अक्टूबर को बेइज्जत कर कार्यालय से धक्का मारकर बाहर कर दिया गया।
इस घटना से अंचल कार्यालय क्षेत्र में आक्रोश पसर गया है, सरकार भ्रष्टाचार मिटाने और महिला को सम्मान देने की बात रोज बड़े बड़े विज्ञापन व बैनर के माध्यम से जारी करती है, लेकिन जिले में एक उदण्ड सीआई और राजस्व कर्मचारी का चेहरा इस तरह जग जाहिर हुआ है। इस घटना की जानकारी मिलते ही प्रेस एसो. ऑफ बिहार के अध्यक्ष सह वरिष्ठ पत्रकार आर.एम.पी. मधुर ने अफसोस जाहिर करते हुए कहा कि उक्त महिला के अपमान और रिश्वतखोरी के इस मामले को समस्त साक्ष्यों सहित महिला आयोग में मामला दर्ज कराकर उदण्ड सीआई विनोद कर्ण के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की अपील की जायेगी। उन्हेांने कहा कि यदि पीड़ित महिला द्वारा राजस्व विभाग के संबंधित राजस्व कर्मचारी, उनके दलाल और सीआई को चुपचाप तीस हजार रुपये बतौर रिश्वत दे दी जाती तो अबतक पीड़ित महिला को राजस्व रसीद उपलब्ध हो गया होता। जिले में ऐसे अनेक मामले पर भ्रष्ट संबंधित अधिकारियों और कर्मियों ने जिला प्रशासन को बदनाम करने का प्रयास किया है।

  • नोटं- प्रसारित समाचार की  जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से  प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close