खगड़िया जिला स्वास्थ्य समिति DPM पवन कुमार व CS का मामला प्रमंडलीय आयुक्त, मुंगेर के कठघरे में… सरकारी राशि गबन व अनियमितताओं की सुनवाई 21 सितंबर 2021 को होगी…
खगड़िया जिला स्वास्थ्य समिति DPM पवन कुमार व CS का मामला प्रमंडलीय आयुक्त, मुंगेर के कठघरे में… सरकारी राशि गबन व अनियमितताओं की सुनवाई 21 सितंबर 2021 को होगी… खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ प्राप्त सूचनानुसार बिहार के वरिष्ठ पत्रकार खगड़िया निवासी आर.एम.पी. मधुर ने जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी द्वारा पारित आदेश ( दिनांक 23. जून 2021) के विरुद्ध प्रमण्डलीय आयुक्त मुंगेर के यहां दिनांक 13 अगस्त 2021 को प्रथम अपील दर्ज करते हुए सरकारी धनराशि व फर्जी विपत्र का मामला उठाया है ( पंजीकरण संख्या- 421110101032104768/1।) ।
मालूम हो कि आरोपी कार्यक्रम पदाधिकारी (डीपीएम) पवन कुमार वर्षों से खगड़िया में पदस्थापित हैं। उनके विरुद्ध कोविद-19 एनआरसी, पालन पोषण पुर्नवास योजना सहित अन्य वित्तीय अनियमितताओं की जांच करने की अपील की गई है। जबकि जिला लोक शिकायत निवारण पदा. के यहां सुनवाई के दौरान आरोपी डीपीएम ने बताया कि वे किसी प्रकार की राशि व्यय के अनुमोदनकत्र्ता नहीं हैं, पुनः लोक प्राधिकार (डीपीएम) ने पत्रांक 1577 दिनांक 22 जून 2021 को समर्पित प्रतिवेदन में लिखा कि जिला स्वा. समिति द्वारा खर्च किये जानेवाली राशि की निकासी डीपीएम सहित सिविल सर्जन के डबल हस्ताक्षर के माध्यम से निकासी की जाती है।
इस बात से स्पष्ट झलकता है कि स्वा. समिति की करोड़ों रुपये निकासी में सिविल सर्जन की सहमति बनी रही है। यहां जांच पड़ताल का गंभीर मामला है।
आवेदक पत्रकार मधुर ने बताया कि आरोपी कार्यक्रम पदा. पवन कुमार के कार्यकाल में तीन – चार सिविल सर्जन का तबादला हो चुका है, इसीलिए सभी मामले की जांच पड़ताल के बाद ही सच्चाई सबके सामने आ सकेगी। लेकिन आजतक प्रशासनिक स्तर से पड़ताल करने की जरुरत नहीं समझना भ्रष्टाचार को मैनेज करने जैसी ही बात होगी… जारी
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक