उपेंद्र कुशवाहा के सम्मान में चांदी मुकुट व अंगवस्त्र समर्पित कर जयंती पटेल ने किया हार्दिक अभिनंदन… जदयू पार्टी के पावन संकल्पों के प्रति हम समर्पित हैं – सुमन पटेल

उपेंद्र कुशवाहा के सम्मान में चांदी मुकुट व अंगवस्त्र समर्पित कर जयंती पटेल ने किया हार्दिक अभिनंदन…
जदयू पार्टी के पावन संकल्पों के प्रति हम समर्पित हैं सुमन पटेलउपेंद्र कुशवाहा के सम्मान में चांदी मुकुट व अंगवस्त्र समर्पित कर जयंती पटेल ने किया हार्दिक अभिनंदन...उपेंद्र कुशवाहा के सम्मान में चांदी मुकुट व अंगवस्त्र समर्पित कर जयंती पटेल ने किया हार्दिक अभिनंदन

खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ जदयू समाज सुधार वाहिनी प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष जयंती पटेल ने स्थानीय मथुरापुर चौक (टमटम चौक समीप) जदयू संसदीय बोर्ड अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा का चांदी मुकुट पहनाकर व अंगवस्त्र प्रदान कर हार्दिक अभिनंदन किया। इस दौरान पूर्व जिला उपाध्यक्ष सुमन पटेल सहित प्रदेश सचिव जदयू नीलम वर्मा, महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष राका सहाय, समाज सुधार वाहिणी जिलाध्यक्ष ममता जायसवाल, जदयू महिला प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव कुमारी निर्मला व अन्य सैकड़ों की संख्या में जदयू के समर्पित महिला-पुरुष अपने नेता के स्वागत के लिए उपस्थित रहे।उपेंद्र कुशवाहा के सम्मान में चांदी मुकुट व अंगवस्त्र समर्पित कर जयंती पटेल ने किया हार्दिक अभिनंदन...
मालूम हो कि विगत 11 सितम्बर 2021 को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम तहत 6 दिवसीय बिहार यात्रा के दौरान जदयू संसदीय बोर्ड अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा का खगड़िया आगमन हुआ था। जिसमें उनके आगमन पर जदयू नेताओं व कार्यकत्ताओं ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों में स्वागत समारोह मनाया।

उपेंद्र कुशवाहा के सम्मान में चांदी मुकुट व अंगवस्त्र समर्पित कर जयंती पटेल ने किया हार्दिक अभिनंदन...

बताया गया है कि खगड़िया आगमन पर उपेंद्र कुशवाहा ने जदयू नेताओं और कार्यकत्ताओं को संबोधित  करते हुए कहा कि माननीय नीतीशजी के सुशासन में ओबीसी समाज सहित सभी वर्गों और धर्मों के लोगों का सर्वागीण विकास किया जा रहा है, उनका नारा जगजाहिर है कि विकास के साथ न्याय का मार्ग प्रदेश में साकार करते हुए जागरुकता अभियान ल्रगातार बनाए रखना है। उन्होंने आगे कहा कि खगड़िया की धरती पर युवा नेताओं एवं महिलाओं में जदयू पार्टी के प्रति आगाध आस्था कायम है, साथ ही उन्हेांने मुक्तकंठ से जदयू समाज सुधार वाहिनी प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष जयंती पटेल की प्रशंसा करते हुए कहा कि समाज के उत्थान में इनकी भूमिका अवश्य एक दिन सार्थक सिद्ध होगी।उपेंद्र कुशवाहा के सम्मान में चांदी मुकुट व अंगवस्त्र समर्पित कर जयंती पटेल ने किया हार्दिक अभिनंदन...
विदित हो कि जयंति पटेल के पति सुमन पटेल एक संघर्षशील, समर्पित जदयू के पूर्व जिला उपाध्यक्ष रह चुके हैं। जिन्होंने पार्टी के लिए अपना जीवन समर्पित किया है और उनके दिल में माननीय नीतीश कुमारजी के प्रति अपार सम्मान व विश्वास कायम है। बिहार यात्रा के दौरान खगड़िया में उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि सुमन पटेल समता पार्टी के कार्यकाल में भी इनकी निःस्वार्थ भूमिका प्रशंसनीय रही है। और खासकर पटेल सानिध्य उनके साथ रहा है।उपेंद्र कुशवाहा के सम्मान में चांदी मुकुट व अंगवस्त्र समर्पित कर जयंती पटेल ने किया हार्दिक अभिनंदन...
जदयू समाज सुधार वाहिनी प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष जयंती पटेल ने उपेन्द्र कुशवाहाजी को आश्वस्त किया कि जदयू पार्टी की ओर से वे खासकर सभी तबके की महिलाओं को पार्टी की नीतियों, कार्यों और महान् संकल्पों से अवगत करा रही हैं जिससे की पार्टी की गरिमा कायम हो। प्रदेश में माननीय नीतीशजी के संकल्पों को जनहित में साकार करने का दायित्व सभी नेताओं और कार्यकत्ताओं के कंधों पर है ।

 

नोटं- प्रसारित समाचार की  जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा  विज्ञापनों की  प्रामाणिकता से  प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close