डॉ प्रियव्रत सिंह द्वारा लिखित पुस्तक “नशा’ एवं “इतिहास के आइने में गोगरी” का हुआ भव्य विमोचन…इस अद्भुत लेखकीय कार्य से समाज में जागरुकता बढे़गी- आर.एम.पी. मधुर
डॉ प्रियव्रत सिंह द्वारा लिखित पुस्तक “नशा’ एवं “इतिहास के आइने में गोगरी” का हुआ भव्य विमोचन...इस अद्भुत लेखकीय कार्य से समाज में जागरुकता बढे़गी- आर.एम.पी. मधुर… खगड़िया-गोगरी/कोशी एक्सप्रेस/ 23 अगस्त 2021 को गोगरी अनमुंडल स्थित श्री राम जानकी ठाकुरबाड़ी बड़ी चक के परिसर में श्रावण पूर्णिमा के अवसर पर शिव चर्चा का आयोजन किया गया।
मालूम हो कि डॉ प्रियव्रत सिंह द्वारा लिखित पुस्तक ‘नशा’एवं ‘इतिहास के आइने में गोगरी’ का विमोचन बेलदौर विधानसभा विधायक पन्नालाल सिंह पटेल एवं खगड़िया सदर विधायक छत्रपति यादव के द्वारा किया गया । विमोचन करने के दौरान माननीय विधायक ने कहा कि डॉक्टर प्रियव्रत सिंह द्वारा लिखी गई पुस्तक गोगरी खगड़िया ही नहीं बल्कि यह राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाएगा। इस पुस्तक में परिवारिक परिवेश के साथ साथ देश के हर मानव जाति के कल्यानार्थ भाव का दर्शन दिखाई पड़ेगा । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार आर.एम.पी.मधुर, अरुण वर्मा, जदयू प्रदेश महासचिव अंगद कुशवाहा श्री राम जानकी ठाकुरबाड़ी बड़ी चक के महंत श्री अनंत बिहारी दास, जदयू नेता सह पूर्व प्रदेश मीडिया प्रभारी रविश अन्ना, समाजसेवी सिकंदर सिंह, राजीव कुमार सिंह, उपेंद्र सिंह, प्रह्लाद सिंह,शशि सिंह,डॉ सुधांशु शेखर, लखन लाल सिंह, अंबिका प्रसाद सिंह, मोहम्मद इरशाद,मोहम्मद बेलाल रंजीत सिंह सहित समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे इस कार्यक्रम की अध्यक्षता वार्ड पार्षद प्रतिनिधि तपेंद्र सिंह एवं मंच संचालन कवि मुल्क राज आनंद ने किया इस विमोचन कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा जदयू नेता रविश अन्ना ने किया।
प्रेस एसोसिएशन के अध्यक्ष सह वरिष्ठ पत्रकार आर.एम.पी. मधुर ने कहा कि डा. प्रियवत्र्त एक प्रतिभाशाली अधिवक्ता, संघर्षशील पत्रकार और समर्पित समाज सेवक हैं। इन्होंने गोगरी की धरती से बहुत सारी कठिनाईयों का सामना करते हुए दो पुस्तक लिखकर लोगों को जागरुकता अभियान के प्रति आकर्षित किया है।
- नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
- पुरुषोत्तम के साथ बिहार के वरिष्ठ पत्रकार मधुर ने सांसद घोटाले का खुलासा किया… 👉 क्लिक कर देखें पूरी खबर
https://youtu.be/HhQnY7V3vh0